पोषक माह के तहत हर्षल फाउंडेशन एवम् अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देहरादून शाखा ने न्यू पटेल नगर स्तिथ शिव मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। वहा आस पास रहने वाली 10 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को स्वस्थ एवम् पोषक आहार के बारे में जानकारी न्यूट्रीशन एक्सपर्ट रुपा सोनी जी द्वारा दी गई। उनसे योगा, खान पान, दिनचर्या, स्वास्थ्य आदि विषयों पर भी बातचीत की गई।
सिंधु गुप्ता जी ने योग जीवन के लिए कितना आवश्यक है, इस पर प्रकाश डाला। हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने उनको स्वस्थ जीवन के महत्व के विषय में बताया। पहला सुख निरोगी काया, इस विषय को लेकर पोषक आहार पर विस्तार से जानकारी दी।
रूपा सोनी जी द्वारा सभी 50 बालिकाओं को जूस, बिस्किट एवम् नमकीन दी गई। अपने व्यस्तम समय में से इस सामाजिक कार्य को समय देने के लिए रूपा सोनी जी का बहुत बहुत शुक्रिया।
इस अवसर पर राखी गुप्ता, सिन्धु गुप्ता, रुपा सोनी, रमा गोयल एवम् लोकल मंदिर समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।