इस शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ।साथ ही यह भी बताया गया कि हर 3 माह में रक्तदान किया जा सकता है ओर इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास डाबर एवम् विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री श्री रवीन्द्र कटारिया जी, भाजपा अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता मौजूद रहे। विशाल डाबर जी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा आज के समय में कोई दान नहीं है। उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि संस्था सदैव समाज हित के कार्यों में अग्रणी रहती है। दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष श्रीमती रमा गोयल ने कहा कि उनका सदैव यह प्रयास रहा है कि संस्था समाज हित के कार्य करे। अभी जब कोरोना 19 के चलते रक्त के अभाव से प्रदेश जूंझ रहा है तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्कता है।
इस शिविर की खास बात रही बहुत सारी बहनों ने प्रथम बार रक्तदान किया। प्रदेश रक्तदान नूतन अग्रवाल एवम् देहरादून शाखा की प्रकल्प प्रमुख रीना गर्ग ने रक्तदान किया। बबीता जी ने एवम् उनकी पुत्री ने प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान के लिए नूतन एवम् मीनाक्षी अग्रवाल ऋषिकेश से आई ओर उन्होंने रक्तदान किया। 60% रक्तदान महिलाओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीता अग्रवाल, सीमा राजवंशी, अमिता गोयल , मोनिका अग्रवाल, सुमन पांडेय, सुमन अग्रवाल, मिथलेश गोयल, पुष्पा भल्ला, राखी गुप्ता, सुधा, प्रवीण शर्मा, रवि कांत, पार्वती पांडेय, सेवा सिंह मथारू, संजय गर्ग, रोशन राणा, दीपक जैथी, अंकुर जैन आदि लोग उपस्थित रहे।