यमुनानगर, 5 अप्रैल 2025:
नृत्यांगन कला केंद्र सोसाइटी का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 अप्रैल 2025, शनिवार, शाम 5 बजे से महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, जगाधरी में आयोजित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रीमती ममता त्यागी नेबतायाकि इस साँस्कृतिक कार्यक्रम अनेकों प्रस्तुतियों का मंचन किया गया जिनका आधार शक्ति था जिसकी पूजा हम नौ देवियों के नाम से करते हैं यानि नव दुर्गा का मंचन किया गया वो भी दुर्गा अष्टमी के दिन एसा लगा जैसे सभी भक्ति रस डूब कर माँ दुर्गा माँ अम्बे की आराधना कर रहे हों जय जय कार कर रहे हों ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि माननीय कृषि मंत्री, हरियाणा, श्री श्याम सिंह राणा जी राजकीय व्यस्तता के कारण सम्मिलित नही हो सके लेकिन उनका संदेश लेकर युवा और किसान नेता माननीय नेपाल राणा जी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
नेपाल सिंह राणा जी संस्था द्वारा किए जा रहे संस्कृति के प्रचार प्रसार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा संस्था के लिए एक संस्कृति केंद्र के लिये स्थान की व्यव्स्था करवाने और बनवाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे और इसके अतिरिक्त संस्था को आर्थिक सहायता के लिए माननीय कृषि मंत्री हरियाणा की ओर से दो लाख रुपये की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि, पूर्व चेयरमैन, व्यापार कल्याण बोर्ड हरियाणा, श्री राम निवास गर्ग जी व कथक गुरु पन्ना लाल गंगानी जी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के शामिल हुए सभी ने मंचित किए गए सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम में कथक नृत्य, भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकनृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई और कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नव दुर्गा आधारित नृत्य नाटिका, शिव अर्धांग ,गुरु वंदना और तराना, पायल की झनकार आदि का मंचन हुआ यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
संस्था नृत्यांगन कला केंद्र सोसाइटी 2012 से भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 2016 से यह संस्था हर वर्ष वार्षिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा निखारी जाती है।
नृत्यांगन कला केंद्र सोसाइटी सभी कला प्रेमियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों को इस सांस्कृतिक आयोजन में आमंत्रित करती है।
रिपोर्टर सत्यम नागपाल हरियाणा