India

गुरु नानक खालसा कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा शर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

शिक्षक विद्यार्थियों को समाज में फैल रही बुराइयों के बारे में भी करें जागरूक,,,,,एसपी

यमुनानगर
शिक्षक विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ समाज में फैल रही कुरीतियों के बारे में भी जागरूक करें। शिक्षक विद्यार्थियों को बताएं कि किस प्रकार वह नशे से दूर रह सकते हैं, शिक्षक इस दिशा में भी जागरूक करें कि छात्र किसी प्रकार से भी छात्राओं से दुर्व्यवहार न करें। जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने गुरु देवो भवा अवार्ड कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षकों को संबोधित किया।

सर्व जागरूक संगठन की ओर से गुरु देवो भवा अवार्ड 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में गुरु नानक खालसा कॉलेज के 5, डीएवी पब्लिक स्कूल के 2, आनंद पब्लिक स्कूल के 2, मुकंद लाल स्कूल के 2, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप के 1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सियालबा के 1, पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 2, राजकीय मिडिल स्कूल बंबोली से 1, दिल्ली पब्लिक स्कूल से 3, विद्यावंती स्कूल से 1, जेएम आईटी से 1, एस पब्लिक स्कूल से 2, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चांदपुर से 2 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सर्व जागरूक संगठन की सीईओ डॉ पायल रावत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही है जिसे मां-बाप के बाद अपने शिष्य के सफल होने पर सबसे ज्यादा खुशी होती है। डॉ पायल का कहना था कि शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है इसलिए जितना महत्व शिक्षा का है उससे कहीं अधिक शिक्षक का। कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक खालसा कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिमा शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मौके पर डॉ अनुराग, डॉ निधि महेंद्रु, डॉ प्रतिमा शर्मा, डॉ राजेंद्र वोहरा, संजीव कुमार, अमरजीत कौर, अंकित, अशोक खुराना, गौरव, कमल मदान, कपिल मल्होत्रा, नितिन तोमर, पवन रोहिल्ला, सचिन गर्ग, दीपिका यादव, हिना शर्मा, खुशबू कुमारी, कुसुम तिवारी, मीनाक्षी शर्मा, प्रतिभा मुद्गल, रितु रानी, संगीता, सपना रानी, श्वेता सभरवाल, शीतल शर्मा पांडे, सोनिया भूटानी, सुमन, वंदना शर्मा, वंदना सैनी, आरती, नीतिका, सारिका शर्मा, शिवाली तथा हरिश्चंद्र को गुरु देवो भवा अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजन द्वारा अध्यापyकों के लिए कुछ फन गेम भी रखे गए थे जिसका आनंद भी अध्यापकों ने उठाया। मौके पर उदयभान सिंह, नेहा गरियाली, अनूप पांडे, आशीष थापा, ishika nagpalगुरमीत चावला, सिमरन, पवन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

1 of 15

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *