Breaking NewsPolitics

फारुख अब्दुल्ला देश को तोड़ने की रखते हैं सोच – शकील सैफी। 

अजमेर।  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले )अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी ने कहा है कि फारुख अब्दुल्ला जिस प्रकार से बयान बाज़ी करते हैं वह सोच देश तोड़ने वाली है ऐसे समय में जब पूरा देश चीन के खिलाफ एक जुट है तब चीन की हिमयात करना किसी भी देश  वासी को बर्दाश्त नहीं होगी                                                              मीडिया से बातचीत में  सैफी ने कहा कि अब्दुल्ला ने देश की संप्रभुता पर कई बार सवाल उठाए हैं

अब्दुल्ला कोई साधारण राजनेता नहीं है. वह एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं ओर केंद्रीय मंत्री के पद पर रहे हैं और भारती संसद के सदस्य हैं ।ऐसे में अगर वह चीन से मदद के लिये बयान देते हैं तो स्‍वाभाविक है कि यह चिंतनीय और दुखद है. अब्दुल्ला के हिसाब से चीन की आक्रामकता का कारण अनुच्छेद 370 का हटना है. जो चीन की विस्तारवाद की नीति को सही ठहरा रहा है. अब्दुल्ला का स्टेटमेंट देश विरोधी

देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी जहाँ देश को जोड़ने की बात कर रहे है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वही फारुख अब्दुल्ला जैसे नेता देश के भाई चारे को खत्म करने का क़ाम कर रहे धारा 370 नरेद्र मोदी के रहते नही हट सकती ये ख्वाब देखना छोड़ दे । कश्मीर का आम आदमी सरकार के फैसले के साथ है। यही वजह है कि अब कश्मीर से कोई पत्थर बाज़ी की घटना नही हो रही है।  अब्दुल्ला परिवार सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भोले भाले कश्मीरियो को बदनाम कर रहा है। देश में अब सिर्फ एकता और विकास की बाते हो रही है । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की कोई जगह नहीं है।।।                                                                   *दरगाह ज़ियारत*                                               शकील सेफी ने सूफ़ी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ज़ियारत की उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैय्यद फजले अमीन चिश्ती (महल शाही)ज़ियारत करा दस्तरबन्दी की

इस मौके पर   आर, एल पी के राष्ट्रीय सचिव हाजी नूर मोहम्मद ,रिजवान सैफी , फैज सैफी , सालिकराम यादव , मोईनुद्दीन शेख़ ,सरदार हरप्रीत सिंह ,आदि लोग मौजूद थे

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

1 of 345

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *