भावनगर रेल मण्डल पर 16 सितम्बर से “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 19 सितम्बर व 20 सितम्बर, 2020 को “स्वच्छ रेलगाड़ी” दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके अंतर्गत रेलगाड़ियों, उसके अन्दर के शौचालयों एवं रेक की स्थिती की जांच की गई। स्टेशन यार्डों की साफ-सफाई करायी गई। पानी के नलों के लिकेज को जांचा गया एवं तुरन्त उसे ठीक करने हेतु कार्यवाही की गई। भावनगर मण्डल के पोरबंदर, वेरावल एवं भावनगर टर्मिनस स्टेशन के वाशिंग पिट लाइंस की गहन साफ-सफाई सुनिश्चित की गई। गौर तलब है कि भावनगर डिविजन में पोरबंदर, वेरावल एवं भावनगर में पिट लाइन की सुविधा उपलब्ध है। मिकेनिकल विभाग द्वारा इन वाशिंग पिट लाइनों में ट्रेनों के कोचों की धुलाई व मरम्मत का काम किया जाता है।
21 सितम्बर, 2020 को “स्वच्छ ट्रैक” दिवस के रूप में मनाया गया। भावनगर टर्मिनस, भावनगर परा, सोनगढ़, धोला, बोटाद, गोंडल, पोरबंदर, जुनागढ़, वेरावल एवं सोमनाथ सहित भावनगर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों के ट्रैक पर पड़े हुए कचरे को हटवाकर ट्रैक को साफ कराया गया। ट्रैक के किनारों पर फैली हुयी गंदगी को भी साफ कराया गया। मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड क्लिनिंग मशीन द्वारा गहन साफ सफाई सुनिश्चित की गई।