भावनगर रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक (CTI) की मदद से कपड़े एवं महत्वपूर्ण कागजातों से भरा बैग यात्री को मिला। पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले यात्री श्री किशोर वि. बोब्डे धार्मिक यात्रा पर थे, जो 22 जुलाई, 2021 को गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। इसी दरमियान उनके साथ यात्रा कर रहे दूसरे यात्री द्वारा गलती से उनका बैग जुनागढ़ स्टेशन पर उतार लिया गया। यात्री को इस बात की कोई खबर नहीं थी। दूसरे यात्री ने ट्रेन से उतरने के बाद जब अपने सामानों को चेक किया तो पाया कि एक अतिरिक्त बैग उतर गया है तबतक ट्रेन स्टेशन से जा चुकी थी। यात्री ने ईमानदारी का परिचय दिखाते हुए उस बैग को टिकट निरीक्षक कार्यालय-जुनागढ़ में जमा करा दिया, परन्तु बैग के मालिक के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं थी उन्होंने केवल कोच नम्बर और अपना बर्थ नम्बर बताया। उस समय वहां पर श्री चेतन देवानी, मुख्य टिकट निरीक्षक ड्यूटी पर थे। उन्होंने बैग के मालिक को खोजने की कोशिश की। इसके लिए बैग की तलाशी ली गई तो बैग से कुछ कागजात प्राप्त हुए जिसमें से बैग के मालिक का मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ तब फोन से सम्पर्क किया गया। जिस यात्री का बैग था वे एक ग्रुप में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने उस बैग की खबर पाने पर खुशी जतायी। अगली ट्रेन से बैग को सोमनाथ स्टेशन भिजवा दिया गया जिसे यात्री ने सोमनाथ स्टेशन पहुंचकर ले लिया।
अगले दिन उनका ग्रुप जब जुनागढ़ पहुंचा तो संबंधित यात्री ने श्री चेतन देवानी, मुख्य टिकट निरीक्षक-जुनागढ़ से मुलाकात की एवं उन्हें एक प्रशंसा-पत्र दिया। जिसमें यात्री ने मुख्य टिकट निरीक्षक एवं रेलवे की तारीफ की थी। यात्री ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं रेल सेवा से अपनी संतुष्टी भी व्यक्त की।