अहमदाबाद, करणी सेना के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत को बुधवार को चोटिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, ओर चोटिला कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के बाद उनके समर्थकों ने सोसिअल मीडिया पर उन्हें छुड़वाने के लिए ट्विटर पर ट्रेडिंग भी कर डाला, रविवार के पूरे दिन ट्विटर पर #IsupportRajshekhawat एंव #राज_शेखावत_को_रिहा_करो ट्रेड किया, राज शेखावत को छुड़वाने के लिए हजारो लोगो ने ट्वीट किया,
दरअसल तीन चार महीने पहले एक महिला हेमुबा को न्याय दिलाने के लिए क्षत्रिय समाज द्वारा गुजरात के अमरेली जिल्ले के लुआरा गाँव मे बड़ी सभा की थी, सभा मे राज शेखावत ने पुलिस को चेतावनी दी थी, की अगर पुलिस प्रशासन जो हेमुबा के साथ अन्याय कर रहा है, वो बन्द नही किया और हमारी बहन को न्याय नही मिला तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे, पुलिस ने विवादास्पद भाषण के आधार पर उन्हें चार महीने बाद अहमदाबाद की उनकी ऑफिस से बुधवार को गिरफ्तार किया था, कोर्ट द्वारा उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है, सोमवार को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल ने बताया कि अभी तक हमने संयम बना कर रखा है, सरकार हमारी परीक्षा ना ले, राज शेखावत कोई गुनहगार नही है, एक बहन को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई थी, ओर पुलिस उन्ही पर अत्याचार कर रही है, ओर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, ये हम बर्दाश्त नही करेंगे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आदेश से हम सभी शान्ति और संयम बनाए हुए है, अगर राज शेखावत को सोमवार तक नही छोड़ा जाता है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश के बाद पूरे गुजरात मे चक्काजाम करेंगे ओर कोई अनहोनी घटना होती है, उसकी जिम्मेदार गुजरात सरकार और पुलिस प्रशासन होगा,