मंडफिया। मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में गत 7 अप्रैल चतुर्दशी को खोले गए भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के विशाल भंडार की शेष रही राशि की गिनती मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की उपस्थिति में संपन्न हुई।
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि शेष रही राशि की गिनती में भंडार से 49 लाख 08 हजार 610 रुपए नगद प्राप्त हुए। भंडार से 355 ग्राम सोना व 6 किलो 900 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से ऑनलाइन व मनी ऑर्डर भेजकर एवं स्वयं मंदिर कार्यालय में उपस्थित होकर एक करोड़ 42 लाख रुपए एवं 19 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना एवं 7 किलो 382 ग्राम चांदी भेंट जमा कराई।
प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि भंडार एवं भेंट कक्ष की दोनों राशि मिलाकर भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के 13 दिन में 5 करोड़ 91 लाख 8 हजार 610 रुपए की आमद हुई।
भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भेरू लाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, कांग्रेस युवा नेता सुरेश चंद्र गुर्जर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, संपदा प्रभारी मनोहर लाल चौबीसा, मंदिर कार्यालय के ओंकार अहीर, मनीष दाधीच, पूरण शर्मा, दीपक तिवारी सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे
रिपोर्टर प्रहलाद पुजारी अम्बाजी