सरूपगंज.श्री सरियादे प्रजापति मारू कुम्हार सेवा समिति ग्यारह गांव सरूपगंज की ओर से सरूपगंज स्थित सरियादेवी माता का वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक मेले में इस बार दिल खोलकर समाजबंधुओं ने चढ़ावें लिए। इस दौरान 140 भामाशाहों का सम्मान किया गया। मेले को लेकर समाजबंधुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
:_ सरूपगंज में सरियादेवी माता का एक दिवसीय वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न :_
श्री सरियादे प्रजापति मारू कुम्हार सेवा समिति ग्यारह गांव सरूपगंज के अध्यक्ष गोपाल कुमावत काछोली ने मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व आकर्षक ढंग से पांडाल को सजाया गया था। वहीं सुबह ढोल-ढमाकों के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद महा आरती की। इस दौरान गायक किशोर पालीवाल की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। पाड़ाल में मौजूद सभी समाजबंधुओं ने जमकर भजनों का आनंद लिया। वहीं भजन संध्या के दौरान सरियादेवी माता के भजनों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी।:
_ श्री सरियादे प्रजापति मारू कुम्हार सेवा समिति ग्यारह गांव सरूपगंज :
भजन संध्या के दौरान ही मंदिर निर्माण, आधुनिक तरीके से धर्मशाला बनाने समेत विभिन्न चढ़ावें बोले गए। जिसमें समाजबंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके बाद में समारोह में 140 भामाशाहों का सम्मान किया गया। सम्मान मिलते ही सभी भामाशाहों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहीं माता को प्रसाद का भोग लगाकर वितरित की गई।
उधर कार्यक्रम का मंच संचालन सुजाराम प्रजापत आहोर ने किया। कार्यक्रम में आसपास से करीबन 4 हजार समाजबंधुओं ने भाग लिया।
वहीं सरियादेवी भवन निर्माण में दारमीदेवी धर्मपत्नि नारायण लाल,नारायणलाल भानाराम नितोड़ा,बदाराम बबाराम नितोड़ा, भोमाराम वागाराम नितोड़ा, वीसाराम दानाराम काछोली, कान्तिलाल सांकलाराम धनारी, हिम्मत हंसाराम नितोड़ा,माधुराम भेराराम उड़वारीया का विशेष सहयोग रहा।
मेले को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष गोपाल कुमावत, वीसाराम काछोली, उपाध्यक्ष कांतिलाल, सांकलाराम धनारी, सचिव दिनेश कुमार भावरी, कोषाध्यक्ष माधुराम उड़वारिया, महामंत्री भोमाराम नितोड़ा, शिक्षामंत्री अमृतलाल भावरी, व्यवस्थापक पीराराम माण्डवाड़ा खालसा, सदस्य भीखाराम, भीमाराम,प्रभुराम , डासुराम, बाबूलाल, भोमाराम समेत अन्य सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
प्रहलाद पुजारी, अंबाजी