Breaking NewsEntertainment

श्रेया घोषाल द्वारा गाए गए ‘ज़िन्दगी मेरे घर आना’ शो के प्रोमो सॉन्ग ने फैन्स संग जीता इंडस्ट्री के दिग्गजों का दिल !

इस कठिन समय में जहाँ लोग ख़ुदको को पॉज़िटिव रखने के कई प्रयास कर रहे हैं वहीं कल देर शाम वायरल हुआ गाना ‘ज़िन्दगी मेरे घर आना’ दर्शकों को एक नई उम्मीद देने का प्रयास कर रहा है। इंडस्ट्री की नामचीन गायिका श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया यह गाना ख़ुद श्रेया के दिल के बहुत करीब है कुछ ऐसा ही वे अपने प्रोमो सॉन्ग में भी बयां कर रही हैं। माँ बनने के बाद श्रेया ने इस पहले उम्मीद भरे गाने के साथ वापसी की है।

श्रेया के इस गाने को सुनकर उनके फैन्स और इंडस्ट्री के कई दिग्गज महारथियों ने उनकी जमकर तारीफ की। उनके सोशल मिडिया अकाउंट पर हुए इस म्यूजिकल प्रोमो की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए भारतीय कम्पोज़र सलीम लिखते हैं – बहुत ही खूबसूरत गाना ! इसे आपने बहुत उम्दा तरीके से गाया है।इसके अलावा तारीफ करने वालों की सूची में म्यूजिशियन विशाल ददलानी, गायिका प्रचीति मोहपात्रा, अभिनेत्री सना अमीन शेख अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। अन्य कई लोगों ने भी इस गाने को खूब सराहा।

‘ज़िन्दगी मेरे घर आना’ शो में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही ईशा कंसारा इसपर कहती हैं, “90 और 2000 के दौर के गानों के लिए मेरा प्यार पूरी तरह से सभी के समझ के बाहर है और जब श्रेया घोषाल जी की बात आती है, तो मेरा पागलपन चरम पर पहुंच जाता है। मैं बहुत अभिभूत हूं कि उन्होंने मेरे आने वाले शो ‘ज़िन्दगी मेरे घर आना’ के म्यूजिकल प्रोमो के लिए गाना गाया है। गाना धीरे-धीरे मेरे सिर पर चढ़ रहा है और इस ट्रैक के साथ मेरा खूबसूरत कनेक्शन बन रहा है। श्रेया जी का यह गीत दिल, आत्मा, जुनून, विवेक, कल्पना, शक्ति, भेद्यता और सभी चीजों से ऊपर है जो है प्यार। मैं अपने सभी दर्शकों और प्रशंसकों से इस खूबसूरत गाने को एक बार सुनने का आग्रह करती हूं।”

ऐसे में,यह कहना गलत नहीं होगा कि श्रेया का यह गाना हर तरफ धूम मचा रहा है। दरअसल, ये गाना 26 जुलाई से शुरू हो रहे स्टार प्लस के नए शो जिंदगी मेरे घर आना का म्यूजिकल प्रोमो है।

इस गाने को सुनने और देखने के लिए बने रहिए इस 26 जुलाई से शुरू होने वाले शो ‘ज़िन्दगी मेरे घर आना’ के साथ हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ભાવનગર ખાતે જિલ્લા કલેકટરશ્રી આર.કે.મહેતાના અધ્યક્ષસ્થાને રોડ સેફ્ટી કાઉન્સિલની બેઠક યોજાઈ

ભાવનગર જિલ્લા કલેકટરશ્રી આર.કે.મહેતાના અધ્યક્ષસ્થાને આજે જિલ્લા કલેકટર કચેરીના…

ચોરી થયેલ મોબાઇલ ફોન-૦૪ કિ.રૂ.૨૮,૪૯૯/-ના મુદ્દામાલ સાથે ચાર ઇસમોને ઝડપી પાડતી ભાવનગર લોકલ ક્રાઇમ બ્રાન્ચ

પોલીસ મહાનિરીક્ષક શ્રી ગૌતમ પરમાર,ભાવનગર રેન્જ,ભાવનગર તથા પોલીસ અધિક્ષક ડો. શ્રી…

1 of 379

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *