मुंबई, मुंबई के बोरिवली स्थित MCF क्लब में जोश ए जुनून के साथ संपन्न हुआ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 2025, (सीज़न 3)। यहां हम बता दे कि वर्षो से नए टैलेंट को आगे लाने वाले वरिष्ठ पत्रकार, लेखक निर्माता निर्देशक दविंद्र खन्ना ने तीन वर्ष पूर्व मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत की थी, और इसी के सीज़न 3 का आयोजन आज किया गया।
दविंदर खन्ना हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग लेकर आए, जी है इस बार इस शो में कौर दी टौर राउंड के जरिए पंजाबी संस्कृति पंजाबी फैशन को दर्शाने की कोशिश की गई। सब जानते है पंजाबी युवतियों को कौर नाम से संबोधित किया जाता है, जो उनके लिए गर्व की बात है। लिहाजा इस पंजाबी राउंड को कौर दी टौर नाम दिया।
इस राउंड में मिस और मिसेज ने भांगड़े के स्टेप के साथ रैंप पर धमाल कर दिया, जब ये सुंदरिया रैंप पर उतरी तो दर्शक भी झूम उठे। आयोजक दविंदर खन्ना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कौर दी टौर आइडिया इंद्रजीत कौर जी का है, जो एक मोटिवेशनल स्पीकर और कॉन्फिडेंस कोच है। और इस इवेंट में हमारे साथ सपोर्टर के तौर पर जुड़ी है।
इस ब्यूटी पेजेंट में 8 मैसेज और 7 मिस फिनाले में उतरी, इनमें मिसेज कैटेगिरी में सैंड्रा विनर रही जबकि प्रांजल मिस कैटेगिरी में विनर रही। इनके साथ मिसेज फर्स्ट रनरअप प्रिया मिश्रा रही जबकि सेकेंड रनरअप अंजलि इसी प्रकार मिस फर्स्ट रनरअप डिसूज़ा रही जबकि आफरीन पठान सैकेंड रनरअप रही।
इस पेजेंट में मिसेज़ एवरग्रीन 2025 का खिताब जीतने वाली सैंड्रा परेरा ने बातचीत में बताया कि जब मेरा न अनाउंस हुआ तो एक बार तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरा नाम पुकारा गया है, यह एक ऐसा पल था जिसमें वर्षों की मेहनत, बलिदान और अपने आप पर अटूट विश्वास को कैप्चर किया गया था।
मैं अपने भगवान अल्माइटी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे 58 साल की उम्र में इस कार्यक्रम में चमकने के लिए शक्ति और आत्मविश्वास दिया। मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा हर महिला को अपनी ताकत को अपनाने और अपने सपनों को निर्भय होकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। इसी प्रकार फर्स्ट रनरअप प्रिया मिश्रा भी ये खिताब पाकर बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दी। प्रिया ने बताया कि मुझे मिसेज एवरग्रीन इंडिया रनरअप का खिताब जीतने में तीन वर्ष लग गए।
जलकीस बार मेरा इरादा नहीं था, और मैं इंडिया में थी भी नहीं, फिर अचानक मन में आया कि यार दो साल ट्राई किया तो एक साल और करते है। बस मैने हिस्सा लिया और मुझे ये खिताब मिल गया। बाकी खन्ना सर की मेहनत को सलाम वो बिना किसी स्पॉन्सर के इतना फेंटेस्टिक शो कर लेते है, उनकी टीम ने भी बहुत मेहनत की।
मिस की बात करे तो प्रांजल लक्की रही और उन्हें ये खिताब मिल गया। रिबीका डिसूज़ा फर्स्ट रनरअप भी काफी एक्साइटिड दिखी। मगर सेकेंड रनरअप आफरीन पठान की खुशी का तो ठिकाना नहीं रहा। आफरीन बताया कि उसका सपना फेमिना मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स तक जाने का है, मगर उन्हें सही मार्ग नहीं मिल रहा था। इस पेजेंट में आकर और रनरअप का खिताब जीतने के बाद मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ गया है। इसके लिए मैं खन्ना सर को बहुत जायदा धन्यवाद कहना चाहूंगी।
यहां बता दे कि देवेंद्र खन्ना के सभी इवेंट्स की तरह इस बार भी सेलिब्रिटीज की मौजूदगी ने शो की शान बढ़ा दी। इस बार टेलीविजन और ओटीटी की स्टार अभिनेत्री नैना छाबरा सोनिक शो की मेहमान बनी है। इनके साथ बॉलीवुड टेलीजन स्टार कलाकार अरमान ताहिल और अभिनेत्री ईशा सूद , अमिताभ के लुक लाइक सचिन अमिताभ भी यहां पहुंचे।
शो के बारे में जानकारी देते हुई सह अयोजिका नेहा मेहता ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में मिस व मिसेज विनर के अलावा सभी टाइटल विनर को भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री देने की कोशिश की जाती है। खन्ना जी के निर्देशन में ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही को दर्शकों ने खासा प्यार दिया है। इसके अलावा तौबा तौबा सॉन्ग में भी सभी मॉडल्स को काम दिया गया।
यही आयोजक दविंद्र खन्ना ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट में हमने एवरग्रीन आइकॉनिक अवॉर्ड का आयोजन भी किया है, जिसके तहत हम सौंदर्य प्रतियोगिता में जीती हुई यानि कोई भी क्रॉउन जीत चुकी महिलाओ को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट से जुड़े सभी विभागों जैसे मेकअप, डिजाइनर, मॉडल, कोरियोग्राफर, फोटोग्राफर, कोच आदि को भी को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ।
संवाददाता दिनेश गम्भाव के साथ विपुल राठोड़ गुजरात
















