पढ़ाई की परेशानी, परीक्षा की चिंता और किताबों की थकावट से दूर मौज- मस्ती उमंग, जोश और उत्साह के साथ डी. ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल मे आज सात दिवसीय समर कैंप आरंभ हुआ। गर्मियों की छुट्टियों की अच्छी शुरुआत करते हुए बच्चों ने बढ़-चढ़ कर सभी गतिविधियों में भाग लिया और साथ ही बहुत कुछ नया सीखा।
कैप में बच्चों के लिए खेल-कूद, योगा के साथ-साथ कुकिंग क्लास , आर्ट एण्ड क्राफ्ट की क्लास ,कंम्प्यूटर ,मेकअप,पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ,फन विद साइंस, डांस स्टीचिंग आदि कई ऐसी गतिविधियां करवाई जाएंगी जिसमे वे मौज-मस्ती के साथ-साथ कुछ नया सीखेगें। कैंप के पहले दिन बच्चो ने कुकिंग में भेल पूरी सैण्डविच, और नींबू पानी बनाना सीखा। मेकअप के बेसिक रूल्स एंव कंप्यूटर में बेसिक जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि बच्चों के लिए पढाई के साथ साथ थोडी, मौज- मस्ती आनंद व मनोरंजन, भी जरूरी है। सात दिवसीय इस समर कैंप में जहाँ बच्चों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जाएगा वही यह भी कोशिश की जाएंगी कि बच्चों को कुछ नया सीखने को मिले उनका ज्ञानवर्धन हो।
प्रधानाचार्य ने कहा कि जितनी अच्छी जानकारी हम बच्चों को पढ़ाते हुए दे सकते है उतना ही अच्छा व कम समय में बच्चों को खेल खेल में सीखाया जा सकता है। ये समर कैंप जितना बच्चों के लिए मनोरंजक होगा उतना ही ज्ञानवर्धक भी होगा। प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 एवं 5 जून को बच्चों की माताएं भी समर कैंप का हिस्सा बनेगी और प्रत्येक गतिविधि में भाग लेगी।अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या से हट कर कुछ मनोरंजनात्मक करने का उन्हें भी मौका मिलेगा और अपने बच्चों के साथ खेल कूद में तथा नृत्य आदि गतिविधियों में भाग लेना यादगार बन जाएगा।
रिपोर्ट सत्यम नागपाल हरियाणा