प्रगति कॉलेज चौबे कालोनी, रायपुर में सात दिवसीय फैक्लटी डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 11/09/2023 से 16/09/2023 तक किया जा रहा है।
प्रोग्राम का विषय NEP AND CULTURAL CHHATTISGARH: VISION & PROSPECTS है, इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के विषय Use of Millet in Chhattisgarh and it’s Nutritonal Value ” पर डॉ. गोपा शर्मा जी ने मिलेट भोजन और उसके पोषकता के बारे में अपना वक्तव्य दिया।
मिलेट से हम कई तरह के व्यंजन तैयार कर सकते है एवं उसकी पोषकता से होने वाले फायदे के विषय में भी वक्ता ने बताया, और साथ ही बोरे बासी की पोषकता की जानकारी भी दी।
डॉ. गोपा शर्मा जी ने अपने विषय के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ कैसे रह जाये इस विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किये। शरीर स्वस्थ कैसे रखा जाए और कौन सा भोजन खाने से शारीरिक स्वास्थ लाभ होगा इसके बारे में भी बताया गया। स्वस्थ भोजन वह है जो आपको स्वस्थ रहने, अच्छा महसूस करने और भरपूर उर्जा पाने के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ सौम्या नैयर जी ने वक्ता डॉ. गोपा शर्मा जी का अभिवादन किया ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, प्रशासिका, समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, समस्त प्राध्यापकगण, समस्त तकनीकी कर्मचारीगण एवं समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।