मंच का संचालन संगठन के युवा अध्यक्ष लक्ष्य तथा द्वारा किया गया और वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक एसएचओ लोकेश राणा और सिटी एसएचओ कमलजीत सिंह और विशेष अतिथि रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर संजय रावल रहे।सम्मानित होने वाले कर्मचारी में ड्राइवर निर्देश त्यागी,कुलदीप राणा,तेजिंदर,रंजीत, कंडक्टर विपिन, वेद प्रकाश,श्रीपाल,मैकेनिक सरबंस सिंह डीआई करमपाल , एसआई भीम सिंह, इंस्पेक्टर करम लाल, वह अन्य को सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन करते हुए लक्ष्य तथा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज 56 सालों से प्रदेश में बेहतरीन सेवाएं दे रहा है।आज हरियाणा के पहचान में खुल खुद के साथ साथ एक बेहतर परिवहन सेवा देने के रूप में भी जान जाता है। पिछले कोरोना काल के अंदर भी रोडवेज के कहीं ड्राइवर व कंडक्टर शहीद हुए लेकिन रोडवेज द्वारा प्रवासी मजदूरों को अपने निवास पर पहुंचाने का कार्य किया गया।
वही ट्रैफिक एसएचओ लोकेश राणा ने बताया की आज के जमाने मे सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके बारे मे खासकर आज के युवा लोगो को इसके प्रति जागरूक करना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न तरीको से जोड़ा जाए। बच्चे तथा युवाओ के लिए सड़क सुरक्षा को ध्यान मे रखना उनके लिए सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।प्रत्येक व्यक्ति को सड़क का प्रयोग करना पड़ता है। चाहे वह वाहन से हो या पैदल हर जगह अब सड़क का निर्माण किया गया है।
सड़क पर हर रोज कई हादसे होते है।वही राष्टीय अध्यक्ष डॉ पायल ने बताया कि संगठन महिलाओं के प्रति कहीं परसों से पूरे देश में कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा हरियाणा जिले के सभी बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में सेनेटरी वेंडिंग मशीन भी लगवाई गई।
संगठन द्वारा कई हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी दिलवाई जा रही है हमारी संगठन ने यह प्रण लिया है कि देश की एक ही बेटी को हम बिना शिक्षा के जीवन व्यर्थ नहीं करने देंगे। बेटी को पढ़ाना ही संगठन का एहम लक्ष्य है। वही कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नेहा,युवा अध्यक्ष आशीष थापा,युवा अध्यक्ष लक्ष्य दत्ता,लक्ष्य दत्ता,सत्यम,उदयभान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट बाय डॉ पायल रावत चेनल हेड जी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल हरियाणा