India

वॉइस ऑफ मीडिया के अधिवेशन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले महाराष्ट्र से कहा पत्रकारों के इस परिवार को मिलेगी सभी सुविधाए,पत्रकार स्वाभिमान के साथ करेगा अपना काम :::::: संदीप काले

हरियाणा के करनाल में  वॉइस ऑफ मीडिया से सभी जुड़े हुए पत्रकारों ने आज गोल्डन मोमेंट्स  मे एक दिवसीय अधिवेशन में पहुंचकर अधिवेशन में लाभ उठाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पहुंचे उनके साथ में बीजेपी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा इंद्री हलके के विधायक रामकुमार कश्यप पूर्व जज एवं बीसी आयोग के सदस्य श्यामलाल जांगड़ा व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश सदस्य राजेश पांचाल बहुजन समाज पार्टी के नवजोत सिंह लोकसभा प्रत्याशी व  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम सेक्टर 7 के इंचार्ज बीके प्रेम दीदी जी नॉर्थ इंडिया अध्यक्ष सतपाल बरसाना VOM , संघ प्रचारक राजेश कुमार,मीडिया के  प्रबुद्ध पत्रकारों ने भी अपने विचार रखें और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्रकारों की मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा मौजूदा समय में पत्रकारों की मूलभूत समस्याएं ज्यों के त्यों  खड़ी है वॉइस ऑफ मीडिया लगातार सरकार से निवेदन कर रही है कि पत्रकारों की अति जरूरी मांग अवश्य पूरी की जाए लेकिन सरकार इसको और भी सख्त कर रही है जिसके कारण पत्रकारों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे पहले पत्रकारों के कार्य को सरलीकरण किया गया था लेकिन मौजूदा समय में जो शर्ते हैं सरकार ने रखी है इससे लगता है कि आम पत्रकरिता लुप्त हो जाएगा और चौथा स्तंभ खतरे में पड़ जाएगा ।संदीप काले  राष्ट्रीय अध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विश्व का सबसे बड़ा  संगठन पत्रकार हित में अग्रसर है जिसके अंतर्गत 3 लाख 74000 पत्रकार इस संगठन में जुड़ चुके हैं और लगातार जुड़ते भी जा रहे हैं जिसका नाम वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन है आज हरियाणा से सभी पत्रकारों ने इस अधिवेशन में आवाज उठाई है कि सरकार पत्रकारों को गैर ना समझे पत्रकार हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करता है व सरकार की आवाज जनता तक पहुंच जाता है यदि इस आवाज को बंद किया जाए तो जनता का बहुत बड़ा नुकसान होगा जिसके कारण आम इंसान व गरीब व्यक्ति की आवाज कुचली जाएगी

और पत्रकार पत्रकारिता से जुड़े हुए सैकड़ो परिवार बेरोजगार हो जाएंगे आज युवा पीढ़ी सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया से जुड़कर एक सेवा का कार्य कर रही है और जरूरत पड़ने पर संघठन पत्रकारों के काम भी आती है सरकार से निवेदन है कि शीघ्र ही वॉइस ऑफ मीडिया के द्वारा पत्रकारों की मांगों को पूरा किया जाए और आज के एलिवेशन में जींद जिला से जिला अध्यक्ष वाइस ऑफ मीडिया ज्योति रोहिल्ला के साथ 40 पत्रकार ,यमुनानगर से जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह के साथ 35 पत्रकार, कैथल जिला के अध्यक्ष  नवदीप कौशिक के साथ 38 पत्रकार, पानीपत जिला के अध्यक्ष उमेश त्यागी के साथ 23 पत्रकार ,पंचकूला जिला की अध्यक्ष के साथ रंजना शुक्ला के साथ 19 पत्रकार, अंबाला जिला के अध्यक्ष तिलक राज के साथ 26 पत्रकार, रोहतक जिले से 12 पत्रकार ,गुरुग्राम से 16 पत्रकार, सिरसा जिला अध्यक्ष सलूजा जी के साथ 18 पत्रकार ,हिसार जिला से 14 पत्रकार , कुरुक्षेत्र जिला से 16 पत्रकार, सोनीपत जिला से 12 पत्रकार ,रेवाड़ी जिला से 7 पत्रकार, झज्जर जिला से पांच पत्रकार ,चरखी दादरी से 6 पत्रकार, महेंद्रगढ़ से आठ पत्रकार ,रेवाड़ी जिला से 12 पत्रकार, फरीदाबाद जिला से 16 पत्रकार, पलवल जिला से 10 पत्रकार ,करनाल जिला से 54 पत्रकारों ने बाग लिया

पंजाब लुधियाना से रंजित धीमान, विकास नीरबान, लव मलोहत्रा,सोनू मिश्रा,वाइस ऑफ मीडिया के प्रदेश महासचिव रणधीर राणा, प्रदेश उपाअध्यक्ष रामकुमार जुड़, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, प्रदेश सदस्य राजकुमार,जिला अध्यक्ष रविंद्र डांगी, जिला अध्यक्ष शोशल मीडिया नार सिंह कटारिया, प्रदेश सदस्य संदीप पांडे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सोही,आदि सैकड़ो पत्रकारों ने इस अधिवेशन में भाग लिया और अधिवेशन का लाभ उठाया और सभी पत्रकारों को नियुक्ति पत्र देकर मोमेंटो सर्टिफिकेट पहचान पत्र लोई डायरी पान बाग पटका हुआ फूल मालाओं से स्वागत किया सम्मानित किया इस खुशी में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत वह देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी वह देशभक्ति गाने भी सुना गए

और सभी पत्रकारों ने इस अधिवेशन की सराहना की और भाई साहब मीडिया से मांग की है कि इस तरह का अधिवेशन लगातार हर जिले में होना चाहिए ताकि हर पत्रकार संगठन से जुड़कर अपने आप को गोरबंद महसूस करें इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया श्री बंशीलाल पांचाल ब्राह्मण ने आए हुए मेहमानों का व पत्रकार साथियों का धन्यवाद किया

सभी पत्रकारों ने डीजे पर मनोरंजन किया व डांस भी किया और खुशी-खुशी कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा पत्रकार साथियों ने बताया कि हरियाणा में अब तक का सबसे बढ़िया व बड़ा अधिवेशन रहा जिसकी सभी साथियों ने सराहना की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मोहन लाल बडोली* ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है देश दुनिया को तमाम खबरें पहुंचने वाला देश का सच्चा सिपाही होता है जो कई तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर सच्ची घटनाएं दिखाता है पत्रकारों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पत्रकारों की मांगों  पर बोलते हुए बताया कि इसमें से 75% मांगे में स्वीकार करता हूं और 25% मांगों पर शीघ्र  कार्य किया जाएगा। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बताया कि  पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है कोई भी पत्रकार पर जुल्म नहीं डा सकता क्योंकि वह सरकार और जनता के बीच की  एक कड़ी है आज जो पत्रकारों ने एकता का परिचय दिया है जो सैकड़ो की संख्या में एक छत के नीचे एकत्रित हुए हैं उससे पत्रकारों की एकजुटता का परिचय दिखाई देता है कि यह एक परिवार की तरह काम करता है सबसे बड़ी बात यह है कि आज इस वक्त अधिवेशन में सभी दल , संघठन एक छत के नीचे है जिसकी मेहनत का श्रेय संघठन के प्रदेश अध्यक्ष बंसीलाल पांचाल ब्राह्मण करनाल को जाता है

पूर्व जज एवं बी सी आयोग मेंबर हरियाणा सरकार श्याम लाल जांगडा ने बताया की पत्रकारों की मांगे जायज है जो प्रदेश अध्यक्ष जी ने स्वीकार कर पत्रकारों का सम्मान किया है और हरियाणा सरकार जनता के हित में सभी विकास कार्य कर रही है

संघ प्रचारक राजेश कुमार ने बताया कि पत्रकारों को सरकार जब तक सशक्त नहीं करेगी तब तक पत्रकार निर्भीक होकर काम नही कर सकता देश के चौथे सतम्ब पर हमें गर्व है

_लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी*_ ने भी कहा पत्रकारों की सरकार कोई नौकरी या तनख्वा नहीं देती अगर पत्रकारों ने अपने घर, बच्चो की मुफ्त शिक्षा, इंशोरेंस, स्वास्थ्य लाभ,कैमरा मोबाइल लैपटॉप आदि मांग भी लिया इसमें कोन सी बड़ी बात है यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो यह मांगे तुरंत पूरी की जाएगी।

_लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पांचाल ब्राह्मण_ ने कहा हमे पत्रकारिता पर गर्व होना चाहिए यदि सरकार पहले से पत्रकारों के हित में सोचती तो आज आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ती

ब्रह्माकुमारी आश्रम सेक्टर 7 के इंचार्ज बीके प्रेम दीदी जी ने बताया की जो पत्रकार हमे हर रोज पड़ने के लिए,देखने के लिए हारोज मेहनत करके खबरे जुटता है हमे आप पर गर्व हे हमे अपनी सोच वा कार्य जनता की भलाई के लिए करना चाहिए सकारात्मक खबरों से बेहतर बदलाव हम ला सकते है हमे एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और शिव बाबा को हमेशा याद रखना चाहिए।

_इंद्री हल्के के विधायक रामकुमार कश्यप*_ ने कहा मोदी सरकार देश हित में जो ऐतिहासिक कार्य कर देश विदेशों में अपना नाम कमाया है हमे गर्व है, हरियाणा नायाब सिंह सैनी सरकार बहुत ही नेक सोच के साथ जो कार्य कर रही हैं उससे जनता में बड़ी खुशी है,इंद्री हलके की जनता ने जो प्यार मुझे दिया है उससे मुझे और मेहनत करने का बल मिला है जो तीसरी बार फिर भाजपा को ला रहे हैं।

सुनिल कुमार बिंदल ऑनर ऑफ गोल्डन मूवमेंट सेक्टर 12 करनाल ने सभी पत्रकारों के लिए बहुत अच्छे ढंग से व्यव्स्था की समारोह स्थल को खूबसूरती से चमकाया खाना बहुत ही लजीज़ था पार्किंग व्यवस्था बहुत खुली है जो सबको अच्छा लगी सभी पत्रकारों ने गोल्डन मूवमेंट बेंकट्स की सराहना की

रिपोर्टर सत्यम नागपाल यमुनानगर हरियाणा

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ભાવનગર ખાતે જિલ્લા કલેકટરશ્રી આર.કે.મહેતાના અધ્યક્ષસ્થાને રોડ સેફ્ટી કાઉન્સિલની બેઠક યોજાઈ

ભાવનગર જિલ્લા કલેકટરશ્રી આર.કે.મહેતાના અધ્યક્ષસ્થાને આજે જિલ્લા કલેકટર કચેરીના…

1 of 13

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *