देहरादून । दिनांक 7 मार्च 2025 को कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून तथा हर्शल फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया रक्तदान करने वालों में 90 फ़ीसदी युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया । इस अवसर पर महिला चिकित्सक डॉ. प्रीती मिश्र ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश श्री राजेश टंडन, ने अपने संबोधन में संविधान में निहित महिला समानता एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला। हर्षल फाउंडेशन के संरक्षक सेवा निवृत्त जनरल शम्मी सब्बरवाल ने अच्छी संगति पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि, पूर्व राज्य मंत्री श्री राजकुमार पुरोहित, ने कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं और उन्हें राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमती रमा गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि उनकी संस्था द्वारा दिव्यांग शिविरों के साथ साथ समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
कन्या गुरुकुल परिसर की समन्वयक डॉ. हेमन पाठक ने गुरुकुल के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को साझा करते हुए बताया कि संस्थान में महिलाओं के लिए विभिन्न कौशल आधारित पाठ्यक्रम न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस आयोजन में सेवानिवृत्त जनरल शम्मी सब्बरवाल, तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर ट्रस्टी प्रिया गुलाटी , श्री अनूप शर्मा, श्रीमती कल्पना अग्रवाल, श्रीमती सिंधु गुप्ता, श्रीमती निधि,के के अग्रवाल, कविता अग्रवाल, हिमांशु परिहार, अंजू अग्रवाल, रेणू शर्मा, विनोद गोयल, डा.निपुर, डॉ. रेनू शुक्ला, डॉ. नीना गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अर्चना डिमरी द्वारा किया गया।