गिर्वा की पहाड़ियों पर झीलों की नगरी ‘उदयपुर’ को राजधानी के रूप में स्थापित करने वाले, मेवाड़ के शासक शूरवीर योद्धा सिसौदिया वंशज महाराणा प्रताप के पिता राणा उदय सिंह जी की जयंती श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने दक्षिण गुजरात कार्यालय पर मनाई गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल एंव दक्षिण गुजरात अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया के आदेशानुसार सूरत एंव दक्षिण कार्यकारणी का विस्तार किया गया, दक्षिण गुजरात की टीम मे गजेन्द्र सिंह राठौड़ को महामंत्री, व पप्पू सिंह चुण्डावत ताल को सचिव पद पर नियुक्त किया गया, साथ ही सूरत कार्यकारणी में महावीर सिंह जेतावत को जिल्ला महामंत्री, गुमान सिंह गोहिल जिल्ला महामंत्री, प्रकाश सिंह राजमताई को सूरत शहर उपाध्यक्ष, अजय ठाकुर को मन्त्री, सचिन राजपूत को संगठन मंत्री, मोती सिंह सोलंकी मीडिया प्रभारी, करण सिंह चौहान को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्ति की गई, कार्यक्रम के दौरान ऑकेन्द्र राणा भी मौजूद रहे। एंव काफी संख्या में करणी सैनिक मौजूद रहे।