भरूच श्री राष्ट्रीय राजपूतकरणी सेना दक्षिण गुजरात की भरूच टीम द्वारा कलेक्टर श्री को ज्ञापन देकर विरोध जताया, भाजपा द्वारा सीबीआई के जरिए राजस्थान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेडी व अन्य 23 राजपूत समाज के शीर्ष नेताओं पर आनंदपाल एनकाउंटर आंदोलन के दो साल बाद एनकाउंटर की जांच ना करके उल्टा सीबीआई जांच मांगने वाले सामाजिक नेताओ पर षड्यंत्र रच समाज के नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही जिसका श्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना भरूच घोर विरोध करती है भरूच कलेक्टर श्री को ज्ञापन दिया एंव कहा कि हमारे समाज के नेताओं पर लगाए गए झुठा मुकदमा वापिस ले अन्यथा सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा, दक्षिण गुजरात महासचिव जितेन्द्र सिंह राजावत, भरूच जिलाध्यक्ष ध्रुवराज सिंह सिंधा, युवा जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह जादोन, एंव धीरज सिंह जादोन, जिल्ला संगठन मंत्री मनीष सिंह जादव भरूच कलेक्टर को ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।