सूरत, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता करणी सेना प्रीमियर लीग का आयोजन चेम्पियन क्रिकेट क्लब वरेली सूरत में किया गया। जिसमें सर्व समाज की 24 टीमो ने इस खेल महाकुंभ में भाग लिया। करणी सेना ने देश मे पहली बार इतनी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जो 27 जनवरी से 31 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल ने बताया कि करणी सेना ने समाज के नंव युवको का उत्साह बढ़ाने के लिए तथा सर्व समाज के लोगो को एकत्रित करना ओर जोड़ना हैं। यह करणी सेना का उद्देश्य है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देखने को मिला जिसमे सैकड़ो की संख्या में क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला माली स्टार इलेवन एंव शेखावाटी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें शेखावाटी इलेवन ने बड़े ही रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। फाइनल में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत, कार्यकारी अध्यक्ष रोनक सिंह गोहिल, अजय सिंह, उपदेश राणा, भाजपा के दिनेश राजपुरोहित, विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण गुजरात के संगठन मंत्री विक्रम सिंह भाटी, एंव विक्रम सिंह शेखावत, किशन सिंह झाला, संजय सिंह गोहिल, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, प्रेमश्वर सिंह राजपूत, प्रवीण सिंह राजपूत, अतुल मेहता, की उपस्थिति में करणी सेना प्रीमियर लीग सीजन – 1 सूरत की विजेता टीम शेखावाटी इलेवन एंव उपविजेता माली स्टार इलेवन को ट्रॉफी एंव नकद इनाम देकर उनको सम्मानित किया।



















