Sports

क्रिकेट के मैंदान पर फिर नज़र आएगा सामाजिक एकता का ताना – बाना,

सूरत, केएसपीएल सर्वसमाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन – 3 का आयोजन 15, 16, 17, मार्च को एल आर पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स अल्थान वेसू में किया जाएगा, आयोजन कमेटी के सदस्य पिन्टू बन्ना ताल ने बताया की हम केएसपीएल सीजन 3 का आयोजन करने जा रहे है, जिसमे सर्व समाज की टीमे हिस्सा ले रही है,

प्रतियोगिता में एक टीम के सभी खिलाड़ी एक ही समाज के होने जरुरी है, प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर नहीं होगी, प्रत्येक टीम को दो-दो मैच खेलने के अवसर मिलेंगे, प्रतियोगिता में 24 टीमे भाग ले रही है,
भाग ले रही टीमों के नाम एकता गोहिलवाड़ इलेवन, जय माता जी इलेवन, मेवाड़ राजपूत बॉयज़, सिरवी रॉकस्टार, शृंगी योद्धा, जीवन दानी दुर्गा माँ क्रिकेट क्लब, धन्नावंशी वॉरियर्स, जे के फ़ाइटर्स, एस फ़ॉर इलेवन, क्षत्रिय राजपूत समाज पलसाना, राजस्थान रॉयल्स, प्रजापति समाज, श्री नाग्नेचीया इलेवन, श्री राना इलेवन, जाट फ़ाइटर्स, ओम बन्ना टाइगर, एचआर इलेवन, राजपूत बॉयज़, विप्र सेना इलेवन, महाराणा प्रताप इलेवन, गौरी पुत्र फाइटर, रॉयल मेवाड सेन समाज, सारस्वत ब्राह्मण इलेवन, घाँची वॉरियर्स, विजेता टीम को 51000/- नक़द व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21000/- नक़द व ट्रॉफी दी जाएगी, एव प्रत्येक मैच के मैन ऑफ़ द मैच दिए जायेंगे, और सीरिज़ के बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर व ऑल राउंडर को भी ट्रॉफी दी जाएगी, देश के युवाओं को एक दूसरे से जोड़ने के लिए क्रिकेट एक बहुत ही अच्छा माध्यम है,

सूरत के युवाओं के उत्साह को देखते हुए, सूरत में तीसरी बार क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का फेसला किया, मीटिंग में सभी टीमों के कप्तान और स्पॉन्सर व कमेटी सदश्य उपस्थित रहे,

आयोजक कमेटी ने बताया कि टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला 17 मार्च को खेला जाएगा, इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में राजस्थान व अन्य स्थलों से आमंत्रित मेहमानों की सूची में शहर मी प्रवासी राजस्थानियों के विभिन्न समाज व संगठनों की अध्यक्षों को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है, क्रिकेट मेदान में प्रवासी राजस्थानियों के सभी समाज संगठनों को एक मंच पर लाकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का यह आयोजक कमेटी का प्रयास है,

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ઇંગ્લેન્ડ ક્રિકેટર ઓવેશ શાહ અને ગુજરાત ના વેલીયન્ટ સ્ટાર વિપુલ નારીગરા મુંબઈ માં એક સાથે જોવા મળ્યા

ગુજરાતના વેલીયન્ટ સ્ટાર તરીકે જાણીતા વિપુલ નારીગરા અને ઇંગ્લેન્ડ ટેસ્ટ,વન ડે અને…

1 of 14

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *