करणी सेना द्वारा सर्वसमाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन का आयोजन सूरत RR फ़ार्म कोसमाडा में आगाज हुवा, फहले दिन करणी सेना के संस्थापक आदरणीय लोकेंद्र सिंह जी कालवी साहब को श्रृंधाजलि अर्पित और दो मिनट का मोन रख कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
सूरत के RR फ़ार्म कोसमाडा, सूरत में राजस्थान युवा संघ और राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज अध्यक्ष श्री मान विक्रम सिंह जी शेखावत, करणी सेना दक्षिणगुजरात अध्यक्ष, जितेन्द्र सिंह जी राजावत, खुमान सिंह जी नादाना, संजय सिंह जी गोहिल, जयपाल सिंह जी वाला, वीरेन्द्र सिंह जी राजावत, द्वारा शुभारंभ, प्रतियोगिता के पहले दिन भीम देवगढ़ के पूर्व विधायक श्री मान हरी सिंह जी रावत और राजसमंद विधानसभा के पूर्व विधायक बंशीलाल जी खटिक, मोजूद रहे, क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन बहुत ही रोमांचिक मुकाबले देखने को मिले एंव मैदान में काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे है, ओर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,