राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज सूरत के तत्वाधान में विजया दशमी को प्रोग्राम भव्य मनाया गया ।
प्रोग्राम की शुरुआत समाज के आगेवान जो की समाज के नीव के पत्थर अग्रणी के द्वारा दीप 🪔 पृवजलित करके की गई ।
नवनिर्वाचित सभी समाज के एरिया अध्यक्ष एव उनकी पूरी टिम का स्वागत एव बहुमान किया गया और अगले 3 वर्ष का कार्यकाल दायत्व दिया और समाज के उत्थान एव विकास के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गई ।
समाज के होनहार बच्चो ने राजपूती संस्कार और रीतिरिवाज के अनुरूप तलवार बाजी ⚔️ और बालिका के द्वारा संस्कृति कार्यकम के तहत अपनी प्रस्तुती दी गई
अतिथि स्वागत में ,
श्री राजऋषि समतराम जी बावजी के द्वारा समाज को विशेष संदेश दिया और समाज के विकास के लिए समाज के सभी बंधुओ को ज़्यादा से ज़्यादा ट्रस्टी में अपना नाम लिखवाने और जल्दी से जल्दी समाज की जमीन लेके के उसपे एक विशाल भवन बनाने की घोषणा की।
अतिथि श्री अनुपम सिंह गहलोत कमिश्नर ऑफ़ सूरत के द्वारा समाज के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।
अतिथि श्री राजयोगी जी महाराज द्वारा राजपूत समाज की आन बान शान के लिए राजपूती संस्कार और परिवेश को महत्व दिया ।
अतिथि श्री चन्द्रभान सिंह आक्या चितौड़ विधायक द्वारा सूरत राजपूत समाज विशाल जन समूह देख कर प्रसंशा की और सामाजिक एकता को कायम रखे और हमेशा देश और समाज के उत्थान के लिए आगे आए बात रखी ।
राजस्थान राजपूत राजपूत समाज सूरत की प्रम्परा के अनुसार प्रत्येक दो वर्ष के बाद नए समाज अध्यक्ष बनाने के अनुरूप श्री गोविंद सिंह दहिमथा द्वारा समाज के नए अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह जी अनोखु को साफा पहना कर समाज का दायित्व सोपा । और समाज के लिए हरदम,हरघड़ी समाज के साथ ,समाज के लिए समर्पित रहना और विकास और पूरी ट्रस्ट मंडल त्यार करने का जिम्मेदारी दी गई ।
समाज में कोई भी कार्य हो हमेशा हरावल दस्ता के रूप में अग्रिम पंक्ति में कार्यकम वाले युवा में से समाज के कार्यकाल के अनुसार समाज के नए युवा अध्यक्ष श्री पिंटू बन्ना चुण्डावत ताल को बनाया गया । आप श्री को विशेष समाज के हरेक कार्य में अपनी निष्ठा और ईमानदारी से समाज के युवाओ के साथ लेके समाज का आगे ले जाने की बात की ।
समाज के नए अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह अनोखू एव उनकी पूरी केंद्रीय कार्यकारिणी की नाम की घोषणा की और सभी सदस्यों को सपथ विधि की गई और सभी के उज्जवल भविष्य की कामनाये की ।
समाज की और से श्री खीम सिंहजी , श्री गोविंद सिंहजी , श्री गायड़ सिंहजी , श्री महेंद्र सिंह भायलजी , श्री विक्रम सिंह शेखावतजी , श्री सुमेर सिंह जी द्वारा समाज की और से अपने विचार प्रकट किए ।
समाज के नन्हे बच्चो द्वारा विचारों की प्रस्तुती दी गई ।
सामज के होनहार बच्चो जिन्होंने ने शिक्षा,खेल और समाज में अव्वल आने पर समाज की और से पुरस्कार 🥇 के रूप में सभी बच्चो को सम्मानित किया गया ।
और सभी समाज के नन्हे बच्चो, मातृ शक्ति ,युवा साथी ,बुजुर्गगण, समाज के अग्रणी के सभी साथ मिलकर सुरुचि भोजन किया।
रिपोर्टर जानवी ठुमर सूरत