पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले यात्री श्री महेन्द्र मारूती शिंदे जुनागढ़ से अपनी पत्नी के साथ गाड़ी सं.19218 (वेरावल-बान्द्रा) में यात्रा कर रहे थे। गाड़ी के जूनागढ़ से रवाना होने के बाद उन्हें पता चला की उनका एक हेण्ड बैग जूनागढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म सं.1 पर छूट गया है। उन्होंने तुरन्त ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टॉफ को इसके बारे में सूचना दी, जिसके बाद चेकिंग स्टॉफ ने जूनागढ़ के रेलवे सुरक्षा बल एवं टिकट चेकिंग स्टॉफ को सूचित किया। सूचना मिलने पर जांच के दौरान RPF स्टॉफ एवं टिकट चेकिंग स्टॉफ श्री चेतन देवानी को वह बैग मिला। जाँच करने पर उसमें महत्वपूर्ण कागजातों के साथ 6500/- रूपया नकद एवं एक एटीएम कार्ड मिला।
यात्री के जूनागढ़ स्टेशन पर वापस आने पर उन्हें उनका बैग सही सलामत मिल गया। यात्री ने श्री चेतन देवानी, मुख्य टिकट निरीक्षक-जुनागढ़ एवं रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा की। उन्होंने ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं रेल सेवा से अपनी संतुष्टी भी व्यक्त की।