पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) द्वारा संचालित बाल मंदिर / कीड्स हट स्कूल में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 05 फरवरी, 2022 (शनिवार) को कीड्स हट स्कूल में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, भावनगर की अध्यक्षा श्रीमती तुहिना गोयल के दिशा निर्देश में पैरेन्ट्स रंगोली कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेन्ट्स के पैरेन्ट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कंपीटिशन में प्रथम स्थान संध्या चारोला, द्वितीय स्थान सपना सोलंकी एवं तीसरा स्थान कोमल राठौर / राहुल देवरीया ने प्राप्त किया। इस कंपीटिशन के लिए महिला समिती के सभी सदस्यों ने भाग लेने वाले पैरेन्ट्स के लिए हार्दिक शुभेच्छा व्यक्त की और धन्यवाद दिया।

















