

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर मौजूद थे मेहर मदन चौहान और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पायल रावत और जिला अध्यक्ष ममता सैन बबली हलवाई मीनू जसवाल राहुल संतोष एमसी प्रिंस दगा । 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया यह संगठन हर इंसान के लिए अच्छा कार्य कर रहा है समाज में नाम है साथ ही गरीबों की सहायता भी करता है पूरे भारतवर्ष में सर्व जागरूक संगठन की टीम लगी हुई है कार्य करने में निष्काम सेवा करती है नेहा सत्यम नागपाल जी एक्सप्रेस न्यूज़ रिपोर्टर सत्यम नागपाल यमुनानगर हरियाणा

















