रिपोर्टिंग आनंद गुरव सूरत
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 17 सितम्बर 2022
रक्तदान अमृत महोत्सव
उधना। 15 सितंबर 2022। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा रक्तदान का नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के 58 वें स्थापना दिवस पर 2000 से अधिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 1,50,000 युनिट से अधिक रक्तदान करवाना है।
उल्लेखनीय है विशेष बात है कि भारत ही नहीं विदेशों में प्रवासी भारतीयों द्वारा लगभग 18 देशों एवं में 36 रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है जो हमारी गौरवशाली सनातन परंपरा वसुदेव कुटुंबकम की भावना को साकार कर रही।रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है आज दिन तक रक्त की जब भी आवश्यकता हुई है वह मानव शरीर द्वारा उपलब्ध हुआ है इसकी कोई फैक्ट्री अभी तक नहीं बनी है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 से 65 वर्ष की आयु तक प्रति 3 माह में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा 2014 में 286 स्थानों पर 682 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 100212 यूनिट का संग्रहण कर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड स्थापित किया गया।अभातेयुप के 58 वें स्थापना दिवस के साथ ही इसी दिन एक संयोग बन रहा है हमारे माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन भी इसी दिन हुआ है।
इस रक्तदान के महामहोत्सव में भारत सरकार विशेष रूप से जुड़ चुकी है भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संपूर्ण देश में मंत्रालय के माध्यम से विशेष आदेश जारी किये है । ओर रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में यह आयोजित हो रहा है।भारतीय रेल मंत्रालय का भी विशेष सहयोग इस महा अभियान में मिल रहा है देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष वीडियो व एलाउ प्रसारित किया जा रहा है।
देशभर के अनेक धर्म गुरुओं, अनेक संगठनों, अनेक बॉलीवुड के एक्टरों, अनेक राजनेताओं, परिचित खिलाड़ियों एवं अनेक माननीय महानुभाव ने अपना समर्थन इसे प्रदान किया है।
अभातेयुप राष्ट्रीय एटिडिसी प्रभारी अर्पित नाहर ने बताया की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मेगा ब्लड डोनेशन ड्रा के राष्ट्रीय संयोजक श्री हितेश भांडिया, राष्ट्रीय सह संयोजक सौरभ पटावरी कि विशेष मेहनत से भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रतीक चिन्ह लोगों की छाया में काम करने का अवसर मिल रहा है इसी के साथ नेशनल हेल्थ मिशन तथा स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल जैसी संस्थाएं भी जुड़ चुकी है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत आगामी 17 सितंबर 2022 को आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए ने तेरापंथ युवक परिषद् उधना के अध्यक्ष श्री सुनील चण्डालिया ने बताया कि उधना में 11 रक्तदान शिविरों को प्रातः 8:00 बजे से शरूआत किया जाएगा । उधना परिषद मंत्री उत्कर्ष खाब्या ने बताया कि उधना में जहां 11 रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं वही संपूर्ण सूरत में 60 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित होंगे जिनमें से उधना में तेरापंथ भवन उधना, विमल तोर्मल पोद्दार बीसीए और कॉमर्स कॉलेज, प्रमुख पार्क,उधना, उधना सिटीजन कॉलेज, वृंदावन सोसाइटी, पांडेसरा, श्रृंगल होम्स, वीआईपी रोड,पांडेसरा, भेस्तान कम्युनिटी हॉल, भेस्तान, सी.आर. पाटिल भवन, डिंडोली, अरिहंत कॉम्प्लेक्स, हरिनगर, उधना, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट 2, सूरत, बोहरा समाज हॉल मंडी नी खमनीके पास, उधना, शुभ रेजीडेंसी हरिनगर पर आयोजित किए जा रहे हैं।
अभातेयुप समिति सदस्य अरुण चण्डालिया ने बताया कि इस रक्तदान अमृत महोत्सव में बोहरा समाज गुजराती समाज राजपूत समाज, व अभातेयुप समिति सदस्य श्री मनीष दक ने बताया कि मराठी समाज जैन समाज एवं विभिन्न राजनीतिक दलों एवं विभिन्न सोसायटीयो का विशेष सहयोग मिल रहा है।
तेयुप उधना के पूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा ने बताया कि संपूर्ण उधना की विशेष टीम के माध्यम से सभी एमबीडिडि संयोजकों के साथ सभी पदाधिकारियों , तेयुप कार्यकर्ताओं, किशोर मण्डल, सभा, महिला मण्डल, कन्या मण्डल का विशेष श्रम लग रहा है।