डीएवी पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी में दिनांक 12 मई को सर्व जागरूक संगठन की तरफ से माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय की कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया।सर्व जागरूक संगठन की सीईओ डॉक्टर पायल ने बहुत सरल और सुंदर ढंग से विद्यालय की छात्राओं को माहवारी के कारण आने वाली चुनौतियों के प्रति न केवल जागरूक किया अपितु उन दिनों स्वच्छता बनाए रखने के बारे में भी बताया ।
इसके अतिरिक्त छात्राओं को अच्छा संतुलित भोजन लेने और विशेष रूप से तितली आसन, भुजंगासन और बालासन करने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी समझाया।छात्राओं को उन्होंने मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए तथा विद्यालय के मेडिकल रूम में ‘सेनेटरी पैड बैंक’ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई।
डॉक्टर पायल ने छात्राओं को लड़की होने पर गर्व महसूस करते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर समाज में एक मुकाम पाने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने बेटियों के लिए एक बहुत ही सुंदर कविता प्रस्तुत की जिससे सभी छात्राओं तथा वहां मौजूद अध्यापिकाओं में एक गर्व का अनुभव हुआ और अपने आप को कमजोर न समझ कर जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा जागृत हुई। अंत में विद्यालय द्वारा उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया उपस्थित रहे !
रिपोर्ट सत्यम नागपाल हरियाणा