जगाई “मतदाता जागरूकता” की अलख
जल संरक्षण व वन संरक्षण का संदेश देते हुए,अनोखे अंदाज में “मतदान की अपील की”
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में एम एड प्रशिक्षार्थी राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका डॉ गोपा शर्मा ने अपने पति अनुराग शर्मा व दो पुत्रियों के साथ पूरा परिवार,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत -रायपुर विश्वदीप के नेतृत्व व जिला प्रशासन के आह्वान पर “महिला कार रैली”में शामिल हुई। डॉ गोपा शर्मा ने मतदाता जागरूकता का अनोखा अंदाज अपनाया, उन्होंने “वन संरक्षण” हेतु,
“हरी-भरी हो वसुंधरा,
कटे ना कोई वन ।
लोकतंत्र मजबूत हो,
करना है मतदान।।”
नारे से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मतदान करने की अपील की।
उन्होंने जल संकट व मतदान को निम्न नारे से आकर्षित की।
“प्राणी को बचाना है तो,
बचायेंगे जल ।
करेंगे मतदान तो ,
बेहतर होगा कल।।”
डॉ गोपा शर्मा ने रायपुर जिले के मतदाताओं को सात मई को मतदान करने का आग्रह की, डॉ गोपा शर्मा के कार्य की चहुंओर सराहना हो रही है।