राजस्थान के छोटे से गांव खिंवाड़ा के टीचर ने गुजरात के दांतीवाड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय में अपनी सेवा देकर अच्छा नाम बनाया था। उनकी शिक्षा की कदर करते हुए उन्हें एवॉर्ड दिया गया ।गुरुग्राम के होटल ताज सिटी सेंटर में ए के ऐस ग्लोबल टीचर अवार्ड सेरेमनी में खिवाडा के गुमानसिंह राजपुरोहित को ग्लोबल टीचर अवार्ड से नवाजा गया।
राजपुरोहित को यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और डिजिटल एज्युकेशन में उनके द्वारा किए गए विशेष प्रयासों के लिए दिया गया. कार्यक्रम में श्रीलंका, तुर्की, अजरबेजान, स्पेन, पोलैंड, मोरक्को, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, भारत समेत 150 से अधिक शिक्षकों, प्रिंसिपल और स्कूल को ग्लोबल अवार्ड दिए गए. राजपुरोहित वर्तमान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, हावेरी (कर्नाटक) में इतिहास के व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर अजय कुमार, उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग रहे. इस अवसर पर विभिन्न देशों के दूतावास के अधिकारी भी उपस्थित रहे।