सूरत, राजस्थान राजपूत युवाओं द्वारा महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इसका शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कथा वाचक कृष्णा राठौड़, विश्व हिन्दू परिषद सूरत महानगर उपाध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, कॉरपोरेटर नरपत सिंह चुण्डावत, राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज के ट्रस्टी अध्यक्ष भेरू सिंह चुण्डावत, सूरत एसीपी आर के सिंह झाला, करणी सेना दक्षिण गुजरात अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया, संजय सिंह गोहिल, नरेंद्र चौधरी, जयपाल सिंह सोमासी, छेल सिंह चुण्डावत, की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 6 मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला शेखावाटी इलेवन एंव राजपुताना इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें शेखावाटी इलेवन ने 9 विकेट से मैच जीता। दूसरा मैच बीइंग बन्ना इलेवन एंव मेवाड़ सुपर किंग के बीच हुवा। जिसमे बीइंग बन्ना ने 10 विकेट से मैच जीता। तीसरा मैच करणी क्रिकेट क्लब एंव मल्लीनाथ क्रिकेट क्लब के बीच हुवा। जिसमे मल्लीनाथ ने 5 रन से मैच जीता। चौथा मैच टाइगर सुपर स्टार एंव करणी इलेवन के बीच हुवा। जिसमे टाइगर सुपर स्टार ने 36 रन से मैच जीता। पांचवा मैच राजपुताना इलेवन एंव लक्ष्मी वॉरियर्स के बीच हुवा। जिसने लक्ष्मी वॉरियर्स ने 10 विकेट से मैच जीता। दिन का आखरी मैच मेवाड़ सुपर किंग एंव शांतिनाथ क्रिकेट क्लब के बीच हुवा। जिसमे शांतिनाथ क्रिकेट क्लब ने 187 रन से मैच अपने नाम किया।
पिन्टू बन्ना ताल ने बताया कि रविवार के दिन दो रिकॉर्ड भी बने। टेनिश प्रतियोगिता के 10 ओवर के मैच में एक पारी में सर्वाधिक 239 रन, एंव एक ओवर में 6 सिक्स भी देखने को मिले। शांतिनाथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी दलपत सिंह ने नाबाद 31 बॉल में 132 रन की पारी खेली। रविवार को हुए मैचों में काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमि मैच देखने एकत्रीत हुए। प्रतियोगिता के अगले मुकाबले 14, एंव 21 मार्च रविवार को खेले जाएंगे।