Latest

बेंगलुरु एंड्योरेंस रन 2025 में इंदौर की नित्या (दीपाली सिंह निरवान) ने किया शानदार प्रदर्शन

इंदौर, 19 अगस्त 2025 — इंदौर की नित्या (दीपाली सिंह निरवान) ने बेंगलुरु एंड्योरेंस रन 2025 में महिलाओं की 24 घंटे की श्रेणी में प्रथम उपविजेता प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन भसीन स्पोर्ट्स द्वारा किया गया।

बेंगलुरु एंड्योरेंस रन भारत की सबसे कठिन अल्ट्रा-रनिंग प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें प्रतिभागियों की मानसिक और शारीरिक क्षमता की परीक्षा होती है। इसमें धावक लगातार 3, 6, 12, 24, 48 और 72 घंटे तक दौड़ते हैं। देशभर से आए अनुभवी अल्ट्रारनर्स के बीच नित्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 घंटे की महिला श्रेणी में पोडियम फिनिश हासिल की।

अपनी उपलब्धि पर नित्या ने कहा:

“24 घंटे दौड़ना केवल सहनशक्ति की ही नहीं, बल्कि धैर्य, रणनीति और आत्मविश्वास की भी परीक्षा है। मैं अपने परिवार, मित्रों और इंदौर के प्रशिक्षण समुदाय की आभारी हूँ, जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया।”

उनकी यह उपलब्धि इंदौर को भारत के अल्ट्रा-रनिंग नक्शे पर प्रमुखता से स्थापित करती है और विशेषकर महिला धावकों को एंड्योरेंस स्पोर्ट्स अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

बेंगलुरु एंड्योरेंस रन 2025, 14 से 17 अगस्त 2025 के बीच बेंगलुरु स्थित बंजारा’स मंथन में आयोजित किया गया। इसमें देशभर से सैकड़ों धावकों ने भाग लिया।

बेंगलुरु एंड्योरेंस रन के बारे में

बेंगलुरु एंड्योरेंस रन, भसीन स्पोर्ट्स द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला भारत का प्रमुख टाइम्ड अल्ट्रा-रनिंग इवेंट है। इसमें धावक 3 से 72 घंटे की विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते हैं और अपनी सहनशक्ति, दृढ़ता और संकल्प की सीमा को परखते हैं। यह प्रतियोगिता 600 मीटर लंबे ट्रेल लूप पर आयोजित की जाती है।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

મુખ્યમંત્રીના અધ્યક્ષસ્થાને અમદાવાદમાં ‘હર ઘર તિરંગા, હર ઘર સ્વચ્છતા’ની થીમ સાથે યોજાઈ ભવ્ય ‘તિરંગા પદયાત્રા’

દોઢ કિલોમીટરની તિરંગા યાત્રામાં દેશભક્તિ સાથે જોવા મળી ‘ઓપરેશન સિંદૂર’ની શક્તિ…

1 of 614

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *