Latest

डॉ. वर्गीश कुरियन की जन्म जयन्ती पर मंदसौर दुग्ध शीत केन्द्र में आयोजित होगा मिल्क डे

मंदसौर / भारत और दुनिया भर में श्वेत क्रान्ति प्रणेता डॉ. वर्गीज कुरियन की जन्म जयंती पर साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ हिम्मतनगर (अमूल) संचालित मंदसौर दूध शीत केन्द्र पर 26 नवम्बर को विशेष मिल्क डे का आयोजन किया जायेगा। बालगुड़ा गांव मध्यप्रदेश में साबर डेयरी के चैयरमेन शामलभाई पटेल और साबरडेरी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाषभाई पटेल एवं मध्यप्रदेश के विभागीय डॉ. डी.डी.पटेल के सुझाव ओर मार्गदर्शन में मिल्क डे का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मंदसौर जिले के पशुपालकों तथा दुग्ध उत्पादन केन्द्रों के संचालकों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया है। अमूल सन्स्थान ने कैसे अपनी यात्रा शुरू करके विश्वभर में नाम कमाया इस विषय पर मंदसौर दुग्ध शीत केन्द्र इन्चार्ज महेन्द्र प्रसाद , रौनक पटेल , तीर्थ पटेल , खुश पटेल और घनश्याम पाटीदार प्रकाश डालेंगे।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

1 of 618

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *