पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने दिनांक 24 से 26 अगस्त तक तीन दिन तक भावनगर मंडल का दौरा किया। इस दौरान स्टडी कमिटी तथा पार्लियामेंट्री कमिटी के साथ मीटिंग की गई। महाप्रबंधक श्री कंसल ने भावनगर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की सुविधा, यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया तथा प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का बारिकी से जायजा लिया।
श्री कंसल ने भावनगर में स्थित मण्डल रेलवे अस्पताल में एक नवनिर्मित 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तथा नवनिर्मित पेथोलॉजी टेस्टिंग लेब का उद्घाटन किया। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई मिलती रहेगी एवं उनको टेस्ट के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। हॉस्पीटल के सभी कर्मचारियों, डाक्टरों एवं नर्सों से मिले एवं वार्तालाप किया। हॉस्पीटल में अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। महाप्रबंधक महोदय ने रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की, उनका हाल जाना एवं उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी पूछा। सभी मरीजों ने मिलने वाली सुविधाओं की सराहना की एवं संतोष व्यक्त किया। साथ ही हॉस्पिटल के लैब स्टाफ को ₹10000, ऑक्सिजन प्लांट के स्टाफ को ₹15000 नगद पुरस्कार की भी घोषणा की।
मण्डल रेलवे हॉस्पिटल में श्री आलोक कंसल (महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे), श्री मनोज गोयल (मंडल रेल प्रबंधक), श्री सुनिल आर. बारापात्रे (अपर मंडल रेल प्रबंधक) एवं डॉ. सुबोध कुमार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेलवे अस्पताल भावनगर) ने वृक्षारोपण भी किया। उसके बाद महाप्रबंधक महोदय ने ब्रान्च ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की जिसमें उन्होंने आवश्यक उचित निर्देश भी दिये। उन्होंने भावनगर टर्मिनस स्टेशन पर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कांफ्रेस किया। इसके बाद ट्रेड यूनियन व एसोसियेशन के सदस्यों के साथ मिटिंग की गई जिसमें उनकी मांगों को सुना एवं उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।