– 14 शिक्षिकाएं माॅडर्न हाईस्कूल से एवं कुछ अन्य स्कूल से थी
– नेत्रदान पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी किया आयोजन
देहरादून। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से शिक्षा दिवस पर माॅडर्न हाई स्कूल की 19 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेत्रदान पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने नेत्रदान का महत्व बताते हुए चित्र बनाए। यही नहीं संस्था द्वारा मौके पर ही कई लोगों से नेत्रदान के फार्म भी भरवाए।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देहरादून शाखा की ओर से षिक्षक दिवस के अवसर पर हाथीबड़कला स्थित माॅडर्न हाईस्कूल की 19 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली षिक्षिकाओं में प्रिंसिपल श्वेता कन्हाई, शिप्रा बोरा, मंजु राणा, प्रेमा बिष्ट, फिजा अनवर, शिवा यादव, छाया चटर्जी, कृष्णा, पारूल, कविता आर्या, रक्षंदा, प्रियंका, ममता, किंजल, पुषपा भल्ला, राखी गुप्ता, अर्चना सिंघल, सुधा शामिल है।
इस मौके पर संस्था की ओर से नेत्रदान पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नौवी एवं दसवी के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी छात्रों ने नेत्रदान के महत्व को समझाया। वहीं संस्था की शाखा अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजिका रमा गोयल ने नेत्रदान के महत्व को बहुत ही संुदर तरीके से समझाते हुए मौजूद सभी लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित कर उनसे नेत्रदान के फार्म भरवाए जा रहे है। संस्था की ओर से स्कूल में भी सभी छात्रों एवं अध्यापिकाओं को फार्म दिए गए।
इस अवसर पर तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर प्रिया गुलाटी सहित संस्था से रीना गर्ग, मोनिका अग्रवाल, बबीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता, कविता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।