पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के पुनर्निर्मित एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त कम्युनिटी हॉल का आज 21 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेश वर्मा द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने इस कम्युनिटी हॉल को आधिकारिक रूप से रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के उपयोग हेतु समर्पित किया।
अपने संबोधन में श्री वर्मा ने कहा कि “यह कम्युनिटी हॉल कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभप्रद रहेगा तथा सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र सिद्ध होगा।”
भावनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अतुल कुमार त्रिपाठी ने बताया की कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हुबलाल जगन उपस्थित रहे एवं कम्युनिटी हॉल के पुनर्निर्माण को महत्व बताते हुए कर्मचारियों के हित में उठाए गए इस कदम की सराहना की। ट्रेड यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी संबोधन दिया और इस सुविधा को कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कम्युनिटी हॉल की प्रमुख विशेषताएँ
हॉल में 10 नए एयर कंडीशनर (AC) लगाए गए हैं। विवाह/पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए आधुनिक वर–वधू कक्ष निर्मित किए गए हैं। बड़े आयोजनों हेतु सभा मंडप विकसित किया गया है।
परिसर के बाहर सुंदर हरित उद्यान (गार्डन) विकसित किया जा रहा है। रीनोवेशन अवधि के बाद कम्युनिटी हॉल की बुकिंग पुनः प्रारंभ हो चुकी है।
सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के बावजूद यह कम्युनिटी हॉल रेलवे कर्मचारियों के लिए ₹4000 प्रतिदिन की किफायती दर पर उपलब्ध रहेगा, जो निजी आयोजनों के लिए अत्यंत सुलभ है।
उद्घाटन समारोह में मंडल के कर्मचारी एवं अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह संपूर्ण कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हुबलाल जगन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
















