यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल की अमरेली-वेरावल-अमरेली (09508/09505) एवं अमरेली-जूनागढ़-अमरेली मीटर गेज दैनिक (Daily) स्पेशल ट्रेन को चलाने की अनुमति प्रदान की है। इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के किराये के बराबर होगा। उपरोक्त दोनों स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः-
1. अमरेली-वेरावल-अमरेली (09508/09505) मीटर गेज दैनिक (Daily) स्पेशल
गाड़ी संख्या 09505 वेरावल-अमरेली 16 दिसम्बर, 2021 से प्रतिदिन वेरावल स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं शाम 18.00 बजे अमरेली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09508 अमरेली-वेरावल 17 दिसम्बर, 2021 से प्रतिदिन अमरेली स्टेशन से दोपहर 12.05 बजे प्रस्थान करेगी एवं शाम 17.20 बजे वेरावल स्टेशन पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में अमरेली परा, चलाला, धारी, भादर, जेतलवड, विसावदर, सताधार, काँसीया नेस, सासण गीर, चित्रावड, तलाला और सवनी स्टेशनों पर रूकेगी।
2. अमरेली-जूनागढ़-अमरेली (09539/09540) मीटर गेज दैनिक (Daily) स्पेशल
गाड़ी संख्या 09539 अमरेली-जूनागढ़ 17 दिसम्बर, 2021 से प्रतिदिन अमरेली स्टेशन से सुबह 06.25 बजे प्रस्थान करेगी एवं जूनागढ़ स्टेशन पर 10.15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09540 जूनागढ़-अमरेली 17 दिसम्बर, 2021 से प्रतिदिन जूनागढ़ स्टेशन से 17.40 बजे प्रस्थान करेगी एवं अमरेली स्टेशन पर रात्रि 21.30 बजे पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में अमरेली परा, चलाला, धारी, भादर, जेतलवड, विसावदर, जुनी चावंड, बिलखा और तोरणिया स्टेशनों पर रूकेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें या बार-बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोएं एवं कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।