आगामी त्योहारों (दिवाली और छठ पुजा) को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे द्वारा 13 नवम्बर, 2020 को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नम्बर 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर के साथ पोरबंदर स्टेशन से 13 नवम्बर, 2020 को केवल एक ट्रीप चलेगी।
ट्रेन नम्बर 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर होलीडे स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 13 नवम्बर, 2020 (शुक्रवार) को 16.30 बजे चलकर तीसरे दिन 18.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नम्बर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर, 2020 (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे चलकर तीसरे दिन 15.10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
यह ट्रेन अपने इस ट्रीप के दौरान दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, आम्बली रोड, पालनपुर, आबुरोड, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी जं., गुड़गांव, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जं., मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोण्डा जं., गोरखपुर, सिस्वा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापुधाम मोतिहारी, चकिया और मेहसी स्टेशनों पर रूकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन की बुकिंग 12 नवम्बर, 2020 (गुरूवार) से शुरू होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया भारत सरकार की गाइड लाइन्स का पालन करें तथा 1.30 घंटा पूर्व स्टेशन पहुंचें।