स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने एवं उन्हें लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से 03 अप्रैल, 2022 को पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के भावनगर टर्मिनस स्टेशन पर एक हैन्डिक्राफ्ट स्टॉल का शुभारंभ श्री मनोज गोयल, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। यह स्टॉल भावनगर के जम जम इंटरप्राइजेज के द्वारा लगाया गया है, जिसका प्रबंधन सुश्री शेख राबियाबसरि ने किया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज गोयल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनिल आर. बारापात्रे ने प्रोत्साहन हेतु स्टॉल से कुछ वस्तुएं खरीदी तथा उन वस्तुओं की काफी प्रशंसा की।
इस स्टॉल में बिक्री के लिए रखी गई वस्तुएं खुद राबियाबसरि द्वारा बनायी गई हैं। जिनका अधिकतर उपयोग शादी विवाह, सगाई, दिपावली जैसे त्योहारों में सजावट के लिए, किसी को भेंट करने, सुशोभित करने, पैकिंग करने तथा सुन्दर से वस्तुओं को दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है। स्टॉल में बहुत सारी वस्तुओं का संग्रह है, जो राबियाबसरि एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा स्वयं बनाया गया है। रेलवे ने इन्हें प्रोमोट करने की अपील की है। इनके बिजनेस में बढ़ोतरी हो इस उद्देश्य से यह योजना (One Station One Product) लागू की गई है। यह योजना भावनगर मंडल पर पहली बार लागू की गई है।
इस अवसर पर श्री माशूक अहमद (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) के साथ मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी उपस्थित थे। सभी ने स्टॉल में रखे हुए हैन्डिक्राफ्ट की काफी प्रशंसा की।