भावनगर रेल मण्डल पर 16 सितम्बर से “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी (COVID-19) को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत 16 सितम्बर, 2020 को अधिकारियों, रेल कर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ हुयी। वर्तमान में मण्डल के स्टेशनों पर कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईंस जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
17 सितम्बर, 2020 को रेलवे कर्मचारियों के बच्चों ने अपने घर पर रहकर ड्राइंग कंपटीशन में भाग लिया। मण्डल पर 17 सितम्बर व 18 सितम्बर, 2020 को “स्वच्छ स्टेशन” के रुप में मनाया गया। इस दिन साफ-सफाई की मशीनों, टूल्स और प्लांट, सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। नालियों की साफ-सफाई करायी गई। “सिंगल युज प्लास्टिक” के इस्तेमाल को निरूत्साहित किया गया। सोलर पावर से चलने वाले उपकरणों एवं बोतल क्रशर मशीन जहां लगी हुयी है, उसके कार्यप्रणाली की जाँच की गई। स्टेशन पर लगे विद्युत उपकरणों (पंखे, ट्युब लाइट, एसी, साइनेज बोर्ड इत्यादि) की सफाई सुनिश्चित की गई। स्टेशन प्लेटफार्मों की भी विशेष सफाई की गई।
वी. के. टेलर
वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक
भावनगर परा