Entertainment

इमरान सुज़ैल खान की फिल्म मुंबई 2 आगरा 1 सितम्बर को होगी रिलीज, ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे आरिफ खान, सुंदरी ठाकुर, इसरार अहमद, संतोष आर मिश्रा वीआइपी, सुनील पाल

निर्माता और ऎक्टर इमरान सुज़ैल खान की हिंदी फीचर फिल्म मुंबई 2 आगरा पूरे भारत में 1 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आई एस के फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म सिनेमाघरो के साथ साथ ओ.टी. टी प्लेटफार्म पर सात भाषाओं में रीलीज की जा रही है।

मुम्बई के व्यंजन बैंक्वेट हॉल में हुई एक शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया। एक्टर निर्माता सुज़ैल खान ने इस खास मौके पर स्पेशल गेस्ट नारी सम्मान शक्ति फाउडेशन की फाउंडर और प्रेसिडेंट सुंदरी ठाकुर और निर्माता निर्देशक व फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर इसरार एहमद को दिल से धन्यवाद दिया।
ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर गेस्ट्स के रूप में कॉमेडियन वीआईपी, सुनील पाल, जावेद हैदर, अनिल कपूर के हमशक्ल आरिफ खान, फ़िल्म निर्माता निर्देशक और डिस्ट्रीब्यूटर इसरार अहमद, डायरेक्टर संतोष आर मिश्रा भी मौजूद रहे।

बता दें कि फिल्म मुंबई 2 आगरा के सारे गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। खास तौर पर इसका आइटम सांग आगरा का घाघरा सबसे ज्यादा धूम मचा रहा है।

फ़िल्म के निर्माता और एक्टर सुज़ैल खान ने बताया कि ये फिल्म मुम्बई की फिल्मी दुनिया में स्ट्रगल करने वाले कलाकारों और ओटीटी पर फिल्म व वेब सिरीज के नाम पर गंदगी फैला रहे लोगों की असलियत से जुड़ी हुई है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुंबई, अलीगढ़, आगरा व गुजरात में हुई है।

निर्माता सुज़ैल खान ने बताया कि फिल्म मुंबई 2 आगरा सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के विशेष सहयोग से बनाई गई है। इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान, भूपेंद्र सिंह, चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया शर्मा, अली खान, दृश्या राजपुत, जावेद हैदर, शिरीन फरीद, पंकज धिरज हैं और फिल्म के सुपर हिट आईटम सॉंग आगरा का घाघरा में माधवी लावरे और कुलदीप सोनी नजर आयेंगे।

फिल्म में स्पेशल किरदारों में राजा कापसे, सत्यव्रत मुदगल, रोजलीन खान, सोनिया मित्तल, संजीव शर्मा, राज कुमार नागर, गिरीश थापर, अरमान ताहिल, रवि परिहार, शब्बीर मांडीवाला, चाईल्ड आर्टिस्ट हिमान्द्री धीरज, अनीषा श्रीवास्तव, काजल धीरज, श्रद्धा सिंह, अवनेश कुमार, जॉनी शेख, माजिद खान, राजा राणा, अनुज श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, दिया तिवारी, श्रिया तिवारी, धर्मवीर शर्मा, आर के गोस्वामी, रिया सिंह, अशफाक खान, राजीव अग्रवाल अफसर कुरेशी, लालता प्रसाद त्यागी, गौरव गौड़, निहाल शेख, सतेन्द्र सिंह आदि नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार, और निर्माता इमरान सुज़ैल खान, व सह निर्मता जितेन्द्र हनी सिंह, पंकज धीरज, भूपेन्द्र सिंह, सलमान खान, कुलदीप सोनी, म्यूजिक डायरेक्टर बाबा जागीरदार कैमरा मैन कमल लोखण्डवाला सद्दाम शेख, प्रभात ओझा हैं।

फिल्म की कहानी व डायलॉग इमरान सुजैल खान, सुहैल अनवर ने लिखे हैं, गीतकार डीएस रघुवंशी राम कुमार, सावन हुसैन है और फिल्म के गानों को अपनी खूबसूरत आवाज बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर खुशबू जैन, शाहिद माल्या व सावन हुसैन ने दी है। फिल्म के कोस्टियूम डिजाईनर दिया शिराज अहमद हैं। फिल्म के एडिटर प्रभात ओझा हैं।

फ़िल्म की हिरोइन दृश्या राजपूत ने सुज़ैल खान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऑडिशन के बाद उन्होंने मेरा सेलेक्शन किया। वहीं शीरीन फरीद ने बताया कि वह फ़िल्म में एक निगेटिव किरदार निभा रही है।

संवाददाता दिनेश गांभवा G Express news गुजरात

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

પાટણ મોરલો ગૃપ દ્રારા દશનામ ગોસ્વામી સમાજ ના કલાકારોને ગોસ્વામી સ્ટાર એવોર્ડ- 2024 થી સન્માનિત કરાયા..

સંગીત પ્રેમી મહાનુભાવો એ ઉપસ્થિત રહી દશનામ ગોસ્વામી સમાજના કલાકારોને પ્રોત્સાહિત…

1 of 54

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *