अहमदाबाद में आयोजित हुवा शान ए राजपूताना इवेन्ट जो 21 , दिसम्बर को RD’s farm निकोल में एक भव्य मंच बना | जिसके आयोजक राव टिना बाईसा , प्रीतिबा झाला , डा. पोलोमी चावड़ा है जिसमें राजपूती संस्कृति को बढ़ावा दिया |जहाँ राजपूती शौर्य और गरीमा को दर्शाया गया |
इस कार्यक्रम में नित्या प्रकाश सिंह निरवान, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पर्यावरण महासचिव गेस्ट के तौर पे उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी | जहाँ 350 क्षत्राणी ने भाग लिया |जिसमें तलवारबाजी, घुमर राजपूती पोषाक को महत्व दिया गया, जहाँ मान मयार्दा के साथ कार्यक्रम को पूरा किया गया | यह आने वाली पीढ़ी को राजपूती संस्कृति का ज्ञान प्रदान करने का भव्य आयोजन था |
















