India

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का बड़ा हुआ कुनवा दर्जनो संगठनों के पदाधिकारीयों ने थामा एबीपीएसएस का दामन

अलीगढ़ में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक अलीगढ़ शहर के गुलमार्ग होटल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव राजदीप तोमर के द्वारा की गई वही संगठन की बैठक के दौरान अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी के द्वारा एबीपीएसएस  के कार्यों की खूबियों को लेकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की गई है अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा पत्रकार हित में किए गए कार्यों को लेकर अन्य संगठनों से आए पत्रकारों के द्वारा यूपीएस को लेकर बड़ी बात कही है उनके द्वारा एबीपीएसएस को न्याय का दीप बताया है जो कि न्याय के लिए हर जगह जलता हुआ नजर आता है

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के शहर का है जहां गुलमर्ग होटल में आयोजित बैठक में अन्य संगठनों के दर्जनों पदाधिकारीयों के द्वारा एबीपीएसएस का दामन थाम लिया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के पदाधिकारी राजदीप तोमर व राहुल शर्मा व अमित कुमार के द्वारा शिरकत की गई संगठन के विस्तार को लेकर आयोजित बैठक में दर्जनों पत्रकारों के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई वही कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों में गजब का उत्साह देखने को मिला है

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा देश और में
पत्रकार सुरक्षा  कानून लागू करने के लिए अपनी सहमति जताइ है राजदीप तोमर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया देश भर में हर रोज पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके द्वारा प्रदेश भर में अलग-अलग जगह का दौरा किया जा रहा है जिसके चलते आज भी उनके द्वारा अलीगढ़ का दौरा किया गया है और पत्रकारों से वार्ता करते हुए उनके द्वारा आगामी समय में जल्द पत्रकार लागू करने का आह्वान किया है जिससे पत्रकारों के हितों की बातों को सरकार तक पहुंचाया जा सके

राजदीप तोमर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ में पत्रकार कानून लागू करवाते हुए विजय का परचम लहराने के बाद अब उत्तर प्रदेश में सबसे पहले पत्रका सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी तैयारी अब जोरों पर शुरू हो गई है और इसी क्रम में एक यात्रा 2 अक्टूबर को पोरबंदर से निकाली भी जानी है

मौजूदा हालातो में हर रोज पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है सरकार और प्रशासन के द्वारा मिली भगत के चलते झूठे मुकद्दमें पत्रकारों पर लिखाये जा रहे हैं जिसको लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकार कानून की मांग करती हुई नजर आ रही है, इस दौरान मनचासी अतिथियों में राजदीप तोमर, राहुल शर्मा, अमित कुमार, मुशीर अहमद, शशि गुप्ता, नवदीप चौधरी, खालिक अंसारी, मौजूद रहे दूसरी और कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, फैजान अहमद, आकाश सौनी,मोहित गुप्ता, बबलू खान,  मोहम्मद यामीन, सेजी सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन रॉकी, रूबी तोमर, दीपक कश्यप, फखरुद्दीन अहमद,रियाज अहमद,पंकज शर्मा,रहीश सर,पप्पू खान,विष्णु शर्मा,अफसर खान,सहित कई दर्जन पत्रकार मौजूद रहे ।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ગુજરાત યુનિવર્સિટીના ૭૨ મા દીક્ષાંત સમારોહમાં ૫૧,૬૨૨ વિદ્યાર્થીઓને પદવી,ડિપ્લોમા અને પ્રમાણપત્રો અર્પણ કરાયા

ગુજરાત યુનિવર્સિટીના ૭૨ મા વાર્ષિક દીક્ષાંત સમારોહમાં વિવિધ વિદ્યાશાખાઓના ૫૧,૬૨૨…

1 of 13

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *