कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डा रश्मि त्यागी रावत, दून संस्कृति की डायरेक्टर डा रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल एवम् एक्जीक्यूटिव सदस्यो ने दीप प्रज्वलित कर की।
अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत पटका, माला और पौधा देकर किया। डॉ रमा गोयल ने सभी सदस्यो को सावन की बधाई दी और सभी का स्वागत शब्दो से किया।
रेखा पुंडीर ने बरसात में, नेहा गुप्ता ने चूड़ी चमके, डॉली चौहान चूड़ी भी जिद पर आई है, मेघा ने चूड़ी, कुसुम सिंह ने मोरनी बनके, अंकिता ने सावन गीत पर नृत्य किया। सीमा एवम् संगीता ने शिव पार्वती रूप में चल गोरा तुझे मेला दिखाऊं, पर कार्यक्रम किया। अनुभा एवम् सरिता जी ने स्किट किया। निधि , दया एवम् मोनिका ने शिव बारात निकाली। शिव जी का तिलक कर रस्में निभाई।
मुख्य अतिथि डा रश्मि त्यागी रावत जी, डॉ रमा गोयल एवम् कल्पना अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए। इस बार की सजावट सीमा गोयल जी ने की। सावन के झूले का अलग से सबने आनंद लिया। राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।