नाम:- डॉ. गोपा शर्मा
संस्था:- शासकीय प्राथमिक शाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर रायपुर छत्तीसगढ़
विकासखंड:- धरसीवा
जिला:- रायपुर
न थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी जज्बा है परिवर्तन का जिंदगी में इसलिए सफर जारी है।
इन पंक्तियों को चरितार्थ करती है रायपुर की शिक्षिका डॉ. गोपा शर्मा अनुशासन प्रिय, दृढ़ निश्चय, प्रखर वक्ता, निष्ठावान, प्रेरित करने की क्षमता, नेतृत्व एवं निर्देशन का ज्ञान, शिक्षा में नवाचारी के प्रति दक्ष, शाला की भौतिक संरचना के प्रति गहरी सोच, शाला त्यागी बच्चों को सत प्रतिशत प्रवेश दिलाना, बाल श्रम का विरोध, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान चलाना, नशा मुक्ति के लिए व पर्यावरण संरक्षण, यातायात अधिनियम एवं अनेक शिक्षा संबंधी शाला के पास स्थित बस्ती के बच्चों व पालको के साथ विचार गोष्ठी व सम्मेलन कर एवं पास के मोहल्ले के महिला समूहो के साथ जैसे शिशु , बालक, किशोरी बालका, गर्भवती महिला, धात्री महिलाओं को पोषण व स्वास्थ्य से संबंधित उचित सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान करना। शाला में अध्यनरत बच्चों को एवं पास आउट हो चुके बच्चों के उत्तरोत्तर विकास जैसे- (खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, एवं प्रतियोगिता परीक्षा) हेतु मार्गदर्शन मोबाइल द्वारा एवं व्यक्तिगत तौर पर देने के लिए शाला अवधि के पश्चात भी हमेशा प्रयासरत रहना। अपने सामाजिक कार्य से प्राप्त व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर जनसहयोग से शाला के बच्चों के लिए खेल सामग्री एवं शाला के भौतिक संरचना के विकास जैसे- (वाटर कूलर, पंखा, कूलर,) में सहयोग प्रदान करना। कबाड़ से जुगाड़, अंगना में शिक्षा, खेल-खेल में शिक्षा, नवाचार में लोक संस्कृति को समायोजित करते हुए वैज्ञानिक तकनीकी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना।
उपलब्धियां
• छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता 2019-20 एमडीएम में नोडल अधिकारी।
• राज्य स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2022-23 के फूड फेस्टिवल की जूरी में निर्णायक की भूमिका।
• छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चों को राज्य स्तर तक पहुंचाना।
• प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना 2023-24 की जिला सदस्य रायपुर छत्तीसगढ़ हेतु चयनित।
• राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में शिक्षा और साहित्य विषय पर अनेकों लेख प्रकाशित हुए हैं।
• एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न सम्मान, भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य रत्न सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा सम्मान, 101 द मोस्ट इंस्पायरिंग ह्यूमन ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड।
जैसे अनेक सामाजिक व साहित्य संस्थाओं से 200 से अधिक सम्मान प्राप्त।
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ न्यूट्रिशन नई दिल्ली एवं हैदराबाद की टीम के साथ राजनांदगांव एवं धमतरी जिले के स्कूली बच्चों के पोषण स्तर का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करना।
शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ समर्पण भावना से नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियां एवं समाज कार्य के फलस्वरूप राज्यपाल पुरस्कार 2022 के लिए चयनित हुई है।
शाला व छत्तीसगढ़ के लिए आपका लक्ष्य
पालको के मध्य शासकीय स्कूल के प्रति विश्वास एवं प्रतिष्ठा स्थापित करना एवं नवाचार के माध्यम से बच्चों को विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि जागृत करना ताकि वे भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा सके।
“मन” सभी के पास होता है,
मगर “हौसला” कुछ लोगों के पास ही होता है। ~ डॉ गोपा शर्मा (नोनी)