Breaking NewsLatest

देवी देवताओं का अपमान होने नही देंगे – करणी सेना

सूरत – फिल्म पीके में जिस तरह आमिर खान ने लोगो की मार से बचने के लिए अपने गालो पर भगवान की तस्वीरों का टैटू लगाकर सेल्फ डिफेंस किया कुछ उसी की तर्ज़ पर सूरत के लोगो ने अपने इलाके को शौचालयों में तब्दील होने से बचाने के लिए सड़को के किनारे की दीवारो पर भगवान की तस्वीरो वाली टाईले लगवा दी ताकि कोई भी व्यक्ति इन दीवारो पर पेशाब न करे। ये शर्मनाक तरीका कामयाब नहीं हो पाया आखिर ये पिक्चर नहीं असल जिंदगी है। सवाल ये उठता है की अब भगवान ऎसे कामो को भी रोकने का जिम्मा उठाएंगे। इंसान के ऎसे कामो से भगवान का अपमान हो रहा है। ऐसे तरीको से लोग सुधरेंगे या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इससे लोगो की धार्मिक भावना को जरूर ठेस पहुचती है। श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस तरह की कार्यवाही को शर्मनाक बताया उन्होंने बताया इंडस्ट्रीज की दीवारो पर भगवानो की तस्वीरों वाली टाईले लगी है हमे शिकायत मिली ओर कुछ दिनों से वीडियो वायरल हुए थे। ये मामला हमारे संज्ञान में आया कि लोग यहां उन टाईलो वाली दीवारो पर पेशाब करते है सरेआम देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। इस तरह के कामो से लोगो की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचती है। करणी सेना के करणी सैनिक वहां पहुचे ओर उन टाईलो को हटाया गया। ताकि किसी की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

મુખ્યમંત્રીના અધ્યક્ષસ્થાને અમદાવાદમાં ‘હર ઘર તિરંગા, હર ઘર સ્વચ્છતા’ની થીમ સાથે યોજાઈ ભવ્ય ‘તિરંગા પદયાત્રા’

દોઢ કિલોમીટરની તિરંગા યાત્રામાં દેશભક્તિ સાથે જોવા મળી ‘ઓપરેશન સિંદૂર’ની શક્તિ…

1 of 733

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *