सूरत, संजय राऊत के विरोध में सूरत के पर्वत पाटिया पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल बताया कि शिवसेना सासंद संजय राऊत द्वारा कंगना रनोत को मुम्बई न लौटने की बात कहे जाने की आलोचना करते है। ओर अहमदाबाद को मिनी पाकिस्तान कहना का हम विरोध करते है। संजय राऊत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कंगना के समर्थन में करणी सेना ने संजय राऊत का पुतले के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दक्षिण गुजरात अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि मुम्बई संजय राऊत के बाप की नही है। ओर हमारा विरोध शिवसेना के साथ नही व्यक्ति विशेष संजय राऊत के साथ है। संजय राऊत को औकात नही भूलनी चाहिए। मुम्बई से निकलना बन्द कर देंगे। करणी सेना जो बोलती है। वो करती है कंगना हमारी बहन है और कंगना के साथ पूरी करणी सेना है। कंगना रनोत पर दबाव बनाया जा रहा है। ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय न मिल पाए और बॉलीवुड ड्रग माफिया और नेताओं को बचाया जा सके। कंगना रनौत झांसी की रानी हैं और वह इन सब धमकियों से नहीं डरती हैं।

















