Breaking NewsLatest

16वें मेनन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन अमरेली लायंस ने फाइनल मैच जीता

विजेता टीम को ट्रॉफी व ₹10000 नगद इनाम एवं उपविजेता टीम ट्रॉफी एवं ₹7500 दिए गए
फाइनल मुकाबला आरपीएफ भावनगर बनाम अमरेली के बीच खेला गया
वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन भावनगर मंडल द्वारा लगातार 16 वर्षों से मेंनन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है।
इस टूर्नामेंट में भावनगर मंडल से 32 टीमों ने हिस्सा लिया सर्वाधिक टीमें सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना भावनगर परा से 11 टीमों ने भाग लिया।
वर्कशॉप ने अंतिम चार टीमों में दो टीमों ने जगह बनाई
लेकिन दोनों टीमें सेमी फाइनल में बाहर हो गई
अंतिम मुकाबला आर पी एफ  भावनगर बनाम अमरेली लायंस के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया।
मैनन कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन के महामंत्री जी आर भोसले ने मणिबहन कारा फाउंडेशन से वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन भावनगर डिविजन को इस मेनन कप के आयोजन के लिये ₹20000 की सहयोग राशि प्रदान की
आरपीएफ भावनगर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया इस दौरान 12 ओवरों में 98 रन बनाया
अमरेली लायंस द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला अमरेली ने आरपीएफ भावनगर द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल किया और जीत गए.
समापन के दौरान खास मुम्बई से पधारे वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के महामंत्री जी आर भोसले, साथ मे भावनगर मंडल के ADRM श्री सुनील बारापात्रे,
उप मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक मीणा,
सीनियर डीएसटी अखिलेश वर्मा,
सीनियर डीएससी रामराज मीणा, Sr DSO अजित चौहान , Sr DMM एस के जैन,DPO अरिमा भटनागर जी उपस्थित रहे. विजेता टीम को 10,000 कैश व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 7500 कैश और ट्राफी  का वितरण किया. श्री सुनील बारापात्रे जी ने
ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए स्वंय की तरफ से ₹5000 वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन भावनगर को पूरे टूर्नामेंट के लिए बॉल खरीदने हेतु कमिटी को दिए. वर्कशॉप ब्रांच के पूर्व सेक्रेटरी डीएन प्रकाश ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने के लिए स्वयं की तरफ से वर्कशॉप की टीमों के लिए ₹5000 पुरस्कार दीया.
टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को दी जाने वाली सभी ट्रॉफी
जेसी बैंक के डायरेक्टर अजय राज सिंह गोहिल एवं नैयना बैन की तरफ से दी गई
वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन के मंडल सेक्रेटरी एसके श्रीवास्तव जी ने सभी खिलाड़ी एवं अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया.

GExpressNews | The latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.

Related Posts

ભાવનગર ખાતે જિલ્લા કલેકટરશ્રી આર.કે.મહેતાના અધ્યક્ષસ્થાને રોડ સેફ્ટી કાઉન્સિલની બેઠક યોજાઈ

ભાવનગર જિલ્લા કલેકટરશ્રી આર.કે.મહેતાના અધ્યક્ષસ્થાને આજે જિલ્લા કલેકટર કચેરીના…

ચોરી થયેલ મોબાઇલ ફોન-૦૪ કિ.રૂ.૨૮,૪૯૯/-ના મુદ્દામાલ સાથે ચાર ઇસમોને ઝડપી પાડતી ભાવનગર લોકલ ક્રાઇમ બ્રાન્ચ

પોલીસ મહાનિરીક્ષક શ્રી ગૌતમ પરમાર,ભાવનગર રેન્જ,ભાવનગર તથા પોલીસ અધિક્ષક ડો. શ્રી…

1 of 681

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *