नेपाल में 28 से 31 जनवरी तक आयोजित पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला गया जिसमें नेपाल के पोखरा में स्थित सैनिक आवासीय महाविद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे एमपी की आर्यन लेडी नित्या प्रकाश सिंह निर्वान ने 5 किमी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने देश का गौरव बढ़ाया
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद चित्तोडिया और पंकज पांडे ने सहयोग दिया और कहा कि हम प्रयासरत स्टैण्डबॉल खेल और एथलीट को अपनी पहचान मिले साथ ही इसे स्कूल गेम्स और विश्वविद्यालय में जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद चित्तोडिया और कोषाध्यक्ष डॉक्टर शाज़िया अली खान ने सहयोग दिया
और भारतीय स्टैंड बॉल दल में डॉ पायल मिश्रा फिजियो के रूप में , कमलेश कोच , ईशु निर्मलकर कोच , खिलाड़ी के रूप में कल्पना , अरम अली खान, योगिता ,मुस्कान, सौरभ , अर्पित , नित्यासिंघ , अंशिका ,अक्षय आदि शामिल थे ।
Special Repot Hemrajsinh Vala Chairman G Express News 9898252620