सूरत, करणी सेना द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता करणी सेना प्रीमियर लीग सीजन – 2 का आयोजन 15, 16, 17, 18, 19, मार्च को कोसमाडा गाँव के आरआर फ़ार्म क्रिकेट ग्राउण्ड पर किया जाएगा, आयोजन कमेटी के सदस्य पिन्टू बन्ना ताल ने बताया की करणी सेना प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे है, जिसमे सर्व समाज की टीमे हिस्सा ले रही है, प्रतियोगिता में एक टीम के सभी खिलाड़ी एक ही समाज के होने जरुरी है, प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर नहीं होगी, प्रत्येक टीम को दो-दो मैच खेलने के अवसर मिलेंगे, प्रतियोगिता में 24 टीमे भाग ले रही है|
भाग ले रही टीमों के नाम वैष्णव टाइगर, वैष्णव लायंस, करणी वॉरियर्स, जाट समाज, आँजना रॉयल्स, माली इलेवन स्टार, सारस्वत ब्राह्मण समाज, लक्ष्मी वॉरियर्स, पाबू जी इलेवन, परशुराम सेना, साँवरिया स्ट्राइकर्स, श्री बालाजी स्पोर्ट, भट्ट इलेवन, श्री सेन सेवा समिति (S4), हार्डी बॉयज़, जाट फाइटर, एकता गोहिलवाड़ इलेवन, श्री श्याम स्पोर्ट, रॉयल खटिक समाज, घांची समाज इलेवन, गुर्जर समाज सूरत, श्री पीपा क्षत्रिय इलेवन, दरबार फ़ाइटर्स, रावणा राजपूत वॉरियर्स.
विजेता टीम को 51000/- नक़द व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21000/- नक़द व ट्रॉफी दी जाएगी, एव प्रत्येक मैच के मैन ऑफ़ द मैच दिए जायेंगे, और सीरिज़ के बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर व ऑल राउंडर को भी ट्रॉफी दी जाएगी, देश के युवाओं को एक दूसरे से जोड़ने के लिए क्रिकेट एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, करणी सेना ने युवाओं के उत्साह को देखते हुए, सूरत में दूसरी बार क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का फेसला किया,